24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : आत्महत्या करने मैथन डैम में कूदी महिला को सीआइएसएफ ने बचाया, अस्पताल में चल रहा इलाज

मैथन डैम के काली वोट घाट के पास बुधवार की सुबह आत्महत्या करने के लिए एक महिला डैम में कूद गयी. महिला को डैम में कूदते देख ड्यूटी में तैनात सीआइएसएफ जवान पवन पांडेय ने शोर मचाया.

मैथन डैम के काली वोट घाट के पास बुधवार की सुबह आत्महत्या करने के लिए एक महिला डैम में कूद गयी. महिला को डैम में कूदते देख ड्यूटी में तैनात सीआइएसएफ जवान पवन पांडेय ने शोर मचाया. उन्होंने नाविकों के साथ डैम में उतर कर महिला को बचाया. फिलहाल महिला का इलाज डीवीसी बीपी नियागी अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध श्री पांडेय ने बताया कि वह सुबह डैम में तैनात था. इसी बीच एक महिला पहुंची और काली वोट घाट के पास डैम में कूद गयी. नाविकों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला मैथन छह नंबर की रहने वाली है. घरेलू कलह के कारण वह आत्महत्या करने डैम में कूद गयी थी. लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है.

Undefined
धनबाद : आत्महत्या करने मैथन डैम में कूदी महिला को सीआइएसएफ ने बचाया, अस्पताल में चल रहा इलाज 2

विवाहिता आत्महत्या मामले में ओपी प्रभारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

बांद्राबाद निवासी विवाहिता कविता कुंभकार के आत्महत्या मामले को लेकर आजसू का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कालूबथान ओपी प्रभारी अभय कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल में संतोष कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल, मुखिया राजीव मंडल के अलावा मृतक के परिजन शामिल थे. आजसू नेताओं ने कहा कि बांद्राबाद के पलटन कुंभकार की पत्नी कविता कुंभकार ने 16 मई 23 को कथित प्रेमी द्वारा उकसाने पर ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कहा कि पूर्व ओपी प्रभारी ने षड्यंत्र कर मुख्य अभियुक्त को बचाने का प्रयास किया. श्री कुशवाहा ने कहा कि मामले में कथित प्रेमी पर कार्रवाई होनी चाहिए. पलटन कुंभकार को इंसाफ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आजसू पार्टी रणधीर वर्मा चौक पर धरना देगी. ओपी प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Also Read: धनबाद : पुराने महिला थाना भवन में लगी आग, जब्त सामान और कई विसरा राख, तीन दमकल को आग बुझाने में लगे दो घंटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें