13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : कथारा में पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट शुरू, उद्घाटन मैच में पिलपिलो ने कुरपनिया को हराया

कथारा स्थित सीसीएल क्षेत्रीय ग्राउंड में बुधवार से पांच दिवसीय (22 से 26 नवंबर) फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता, राज्य स्तरीय खिलाड़ी मिस्टर जाॅनी व अशोक कुमार ने किया.

कथारा स्थित सीसीएल क्षेत्रीय ग्राउंड में बुधवार से पांच दिवसीय (22 से 26 नवंबर) फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन क्षेत्र के जीएम डीके गुप्ता, राज्य स्तरीय खिलाड़ी मिस्टर जाॅनी व अशोक कुमार ने किया. टूर्नामेंट में स्पोर्टिंग क्लब बोकारो, ब्लैक डायमंड क्लब केशवारी, समीर इलेवन झिरकी, जेवाइसी क्लब घाटो, लोकडाउन्न एफसी क्लब गिधी समेत 16 टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन मैच में लालू एफसी क्लब कुरपनिया को युवा विकास क्लब पिलपिलो ने 1-0 से हरा दिया. दूसरे मैच में प्रिया बगान क्लब पिठोरिया तेनुघाट ने एफसी क्लब महुदा को 4-0 से हराया. तीसरा मैच युवा विकास क्लब पिलपिलो और प्रिया बगान क्लब पिठोरिया के बीच हुआ. टाइब्रेकर में 4-0 से पिठोरिया विजयी रहा और सेमीफाइनल में पहुंचा.

उद्घाटन के मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी अपने क्षेत्र का नाम रोशनी करें. विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी भी पहुंची. उन्होंने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद की ओर प्रेरित करें. मैचों में अंपायरिंग जसविंदर सिंह, सुरेश किस्कू, बहराम सोरेन, रोमा, मनोज महतो और कॉमेंट्री पिंटू कुमार ने की. टूर्नामेंट के आयोजन में समिति के जुगनू यादव, लखन यादव, बाबू मुंडा, जियारत अंसारी, राहुल यादव, बरियार महतो, सिवा समीर, निक्की कुमार, मुकेश कुमार आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं. मौके पर भाजपा नेता विश्वनाथ यादव, सीमा देवी, के ललिता राव, जिप सदस्य शहजादी बानो, आजसू नेता संतोष महतो, मुर्शिद अंसारी, केदार यादव, कामेश्वर महतो, मुकेश सिंह, अमृतलाल मुंडा, सरिता देवी, मंटू यादव आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : बोकारो में विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 से होगी शुरू, केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें