21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के बाद वापसी को उमड़े प्रवासी, ट्रेन में घुस भी गये तो रिजर्व सीट पर बैठना मुश्किल…

प्लेटफॉर्म नंबर चार पर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस व प्लेट फॉर्म एक नंबर पर खड़ी पटना- एर्णाकुलम एक्सप्रेस में घुसने के लिए यात्री मशक्कत करते दिखे

छठ बाद काम पर लौटने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. पटना जंक्शन से खुलने और यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनें पैक हैं और इनमें अगले 15 दिन तक जगह नहीं है. यात्रियों की भीड़ का नजारा गुरुवार को पटना जंक्शन पर देखने को मिला. दोपहर बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक व चार पर अचानक भीड़ बढ़ गयी, जिससे कुछ देर के लिए अफरा- तफरी रही. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस व प्लेट फॉर्म एक नंबर पर खड़ी पटना- एर्णाकुलम एक्सप्रेस में घुसने के लिए यात्री मशक्कत करते दिखे. इन दोनों ट्रेनों में अगर यात्री घुस भी गये, तो ट्रेन में रिजर्वेशन के बावजूद कोई रिजर्व सीट खाली नहीं थी.

सीट से 10 गुना अधिक यात्री घुसे

विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि सीटों से 10 गुना अधिक पैसेंजर पहले से बैठे थे. इतना ही नहीं, नीचे चलने की जगह, बोगी के गेट, खिड़की और टॉयलेट भी फुल थे. कई लोग जान जोखिम में डालकर ट्रेनों के दरवाजे पर लटक कररवाना हुए. ऐसा ही नजारा मगध एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति, श्रमजीवी, राजेंद्र नगर-एलटीटी, बुद्ध पूर्णिमा, संघमित्रा, पाटलिपुत्रएलटीटी,दानापुर-सिकंरदाबाद आदि ट्रेनों में भीदेखने को मिला. वहीं दूसरी तरफ भीड़ अधिक होने के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गयी. अतिरिक्त भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. लेकिन सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. ट्रेन की घोषणा के बाद कई यात्री पटरी पार कर एक सेदूसरे प्लेटफॉर्म पर जातेदिखे.

Also Read: BPSC TRE 2.0: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, जानें कब किस विषयों की होगी परीक्षा…
आज व कल इन ट्रेनों में सीटें हैं खाली

गाड़ी सं और ट्रेन खुलने का समय

03635 गया-आनंद विहार 14:15

02245 पटना-नयी दिल्ली 19:00

02249 पटना-नयी दिल्ली 09:00

02353 पटना-आनंद विहार 16:00

04065 पटना-आनंद विहार 17:45

04001 पटना-आनंद विहार 19:15

03134 पटना-कोलकाता 14:30

09818 दानापुर-कोटा 11:45

09344 दानापुर-इंदौर 21:30

09448 पटना-अहमदाबाद 22:30

03227 आरा-आनंद विहार 15:45

02247 पटना-आनंद विहार 19:10

02351 पटना-आनंद विहार 16:00

02391 पटना-आनंद विहार 22:20

02365 राजगीर-आनंद विहार 20:00

25 को चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी सं 01410 दानापुर : लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18:15 बजे प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 0946 पटना : उधना स्पेशल ट्रेन पटना से 13:05 बजे प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें