मुजफ्फरपुर. सर्दियां शुरू हो गयी है, लेकिन डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है. रोजाना सात से आठ नये केस मिल रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार डेंगू के मच्छर 24 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर भी जीवित रह सकते हैं. लोगों को काट कर डेंगू का वायरस फैला सकते हैं, लेकिन इन दिनों जिस तरह मरीज मिल रहे हैं. उससे यह धारणा गलत साबित हो रही है. एक महीने पहले तक जितने मरीज मिल रहे थे, उतने नये केस आज भी आ रहे हैं. तापमान के उतार-चढ़ाव का डेंगू के प्रसार पर कोई असर नहीं दिख रहा है.
कहना मुश्किल है कि डेंगू का प्रसार पूरी तरह कब रुकेगा
डॉक्टरों का कहना है कि हर साल दीपावली के बाद से ही डेंगू का प्रसार कम होने लगता था, लेकिन अब छठ भी समाप्त हो गया, लेकिन डेंगू के नये केस लगातार मिल रहे हैं. हालांकि इस संदर्भ में रिसर्च के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार कहते हैं कि पहले हल्के ठंड में भी डेंगू का प्रसार कम हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. तापमान अधिक गिरने के बाद डेंगू के मच्छर कम होते हैं. संभव है कि जनवरी में भी कोई केस मिल जाये. यह कहना मुश्किल है कि डेंगू का प्रसार पूरी तरह कब रुकेगा. फिजिशियन डॉ अमित कुमार कहते हैं कि समय के साथ बीमारियां भी बढ़ रही है. जिस हिसाब से जलवायु परिवर्तन हो रहा है, उससे पुरानी धारणाएं समाप्त हो रही है.
डेंगू के आठ नये मरीज मिले
जिले में गुरुवार को डेंगू के आठ नये मरीज मिले. इनमें मीनापुर से दो, मुशहरी से दो, औराई से एक, सकरा से एक और शहरी क्षेत्र के दो मरीज हैं. इस तरह जिले में अब तक 554 मरीज की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच की डेंगू जांच में रोज मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि डेंगू से बचाव के लिये प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग भी चलायी जा रही है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के नेतृत्व में पानी कल चौंक, बनारस बैंक चौंक, चर्च रोड़, चंदवारा मुहल्ला व जल जमाव वाले स्थलों पर टेमाफोस दवा का छिड़काव किया गया.
सदर अस्पताल में किट नहीं, डेंगू जांच बंद
इधर, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में किट खत्म होने के कारण डेंगू की एलाइजा जांच बंद हो गयी है. यहां संभावित मरीजों को एसकेएमसीएच रेफर किया जा रहा है. एक तरफ जिले में डेंगू तेजी से फैल रहा है. वहीं किट खत्म होने से डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की मुश्किल बढ़ गयी है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि 192 किट मंगायी जा रही है. किट आने के बाद जांच फिर से शुरू की जायेगी.
Also Read: बिहार में नहीं रहेंगे अब कोई भूमिहीन स्कूल, शिक्षा विभाग ने भवन बनाने को मांगी सभी जिलों में जमीन
मगध मेडिकल में डेंगू से दूसरे मरीज की मौत की हुई पुष्टि
गया के मगध मेडिकल अस्पताल में 19 नवंबर की देर रात हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद सैंपल जांच में रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. अस्पताल के डेंगू वार्ड में इस सीजन में डेंगू से मौत की संख्या दो पहुंच गयी है. इससे पहले भी एक की मौत डेंगू से हो गयी थी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि 19 की देर रात एक व्यक्ति को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया. दो घंटे बाद इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी. एलाइजा जांच में रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल वार्ड में 12 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें नौ कंफर्म डेंगू पॉजिटिव व तीन संदिग्ध मरीज शामिल है. गुरुवार को सात लोगों की रिपोर्ट एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव आयी है. दो मरीज के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है.
डेंगू के पांच नये मरीज मिले
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में गुरुवार को एलिजा जांच में डेंगू के पांच मरीज मिले. अस्पताल में गुरुवार को 14 मरीजों का इलाज चल रहा था. इनमें से तीन गंभीर मरीजों को एचडीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. छह नये संदिग्ध मरीज भर्ती हुए, वहीं स्वस्थ होने के बाद चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
डेंगू के9 नए मरीज मिले संख्या बढ़कर 439
कहलगांव शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का कहर जारी है. प्रतिदिन नये मामले मिल रहे हैं. कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को 23 लोगों की डेंगू की जांच में नौ लोग डेंगू पीड़ित पाये गये. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अब तक 1817 लोगों की डेंगू जांच की गयी, जिसमें अब तक 439 डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.