21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा का संशोधित सिलेबस जारी, एसआइ पद के अभ्यर्थियों का आवेदन हुआ निरस्त

बीपीएससी की ओर से जो संशोधित सिलेबस जारी किया गया है उसमें प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वालों का ख्याल रखा गया है.

बिहार में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा का संशोधित सिलेबस बीपीएससी ने गुरुवार को जारी कर दिया. बीपीएससी की ओर से जो संशोधित सिलेबस जारी किया गया है उसमें प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वालों का ख्याल रखा गया है. यह परीक्षा 150 अंकों की होगी. हिंदी और अंग्रेजी भाषा के व्यावहारिक ज्ञान से संबंधित 30 प्रश्न होंगे, जो क्वालिफाइंग होंगे. 30 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे.

40 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे. 80 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे. इनमें बीएड, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जीवविज्ञान, कंप्यूटर, इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, लेखा, व्यावसायिक अध्ययन, संगीत, दर्शन और इंटरप्रेन्योरशिप के मिश्रित प्रश्न होंगे. विषयों से संबंधित प्रश्न बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और एनसीइआरटी सिलेबस के अनुरूप होंगे, जबकि सामान्य अध्ययन के एससीइआरटी के सिलेबस से संबंधित रहेंगे

Also Read: BPSC TRE 2.0: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, जानें कब किस विषयों की होगी परीक्षा…
एसआइ पद के लिए 13520 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त

बिहार में 1275 एसआइ के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में 13520 का आवेदन निरस्त कर दिया गया है. इनमें 5616 के आवेदन रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी एप्लीकेशन फॉर्मको सब्मिट नहीं करने जबकि 7608 अभ्यर्थियों ने खुद ही आवेदन पत्र कैंसिल कर दिया है. 296 अभ्यर्थी ऐसे है, जो फोटो, हस्ताक्षर को अपलोड नही किया है या अपलोड करने में गलतियां की है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर सार्वजनिक की है.

17 दिसंबर को दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन आयोग ने इन पदों को लेकर प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. यह परीक्षा 17 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 और दूसरा शिफ्ट 2.30 से 4.30 बजे तक होगा. परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिया जायेगा. एसआइ परीक्षा के लिए एक दिसंबर से एडमिट कार्ड ऑनलाइन कर दिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें