27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात, एक दर्जन से अधिक शहरों में बनेंगे बाईपास

बाद में एनएचएआइ ने चतरा और लोहरदगा में बाइपास निर्माण की स्वीकृति दी. इसमें लोहरदगा में काम आगे बढ़ गया है. देवघर बाइपास निर्माण को भी एनएचएआइ ने स्वीकृति दी है और काम की दिशा में आगे बढ़ा है.

रांची : राज्य के एक दर्जन से अधिक शहरों व जिला मुख्यालयों के लिए बाइपास बनाया जायेगा. ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इन छोटे शहरों या जिला मुख्यालय के अंदर से होकर अभी गाड़ियां निकल रही हैं. शहर के अंदर अक्सर जाम लगी रहती है, जिससे ट्रैफिक की समस्या होती है. बाइपास बन जाने से गाड़ियां बाहर से ही क्रॉस कर जायेंगी. जानकारी के मुताबिक यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग झारखंड की ओर से इसका निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए भारत सरकार से इसकी स्वीकृति लेनी है. पथ निर्माण विभाग इस दिशा में कार्रवाई कर रहा है. विभाग के सचिव सुनील कुमार ने एनएच विंग से बाइपास निर्माण के लिए जल्द डीपीआर भेजने को कहा है, ताकि इस पर स्वीकृति ली जा सके. उन्होंने इस दिशा में तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश एनएच विंग को दिया है.

जानकारी के मुताबिक विभाग ने बाइपास के लिए राज्य के कई जिला मुख्यालयों और शहरों का सर्वे कराया था. इसमें चतरा, गिरिडीह, लोहरदगा, भंडरा, कर्रा, दुमका, बड़हरवा, पाकुड़, सिमरिया, जोरी, हंटरगंज, चक्रधरपुर, चाईबासा सहित अन्य शहरों के लिए बाइपास निर्माण की जरूरत बतायी थी. देवघर के लिए बाइपास बनाने पर भी सहमति बनी थी.

Also Read: Common Man Issues: रांची में लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, शहर को 6 जोन में बांटा
कई को मिल गयी है स्वीकृति

बाद में एनएचएआइ ने चतरा और लोहरदगा में बाइपास निर्माण की स्वीकृति दी. इसमें लोहरदगा में काम आगे बढ़ गया है. देवघर बाइपास निर्माण को भी एनएचएआइ ने स्वीकृति दी है और काम की दिशा में आगे बढ़ा है. कई महत्वपूर्ण जगहों के लिए बाइपास निर्माण की अलग से योजना बनानी नहीं पड़ी, क्योंकि एनएचएआइ के एक्सप्रेस वे या फोर लेनिंग योजना में वे शामिल हो गये. अभी भी जिन महत्वपूर्ण जगहों के लिए योजना स्वीकृति नहीं हुई है, उसे जल्द स्वीकृति कराने के लिए विभाग ने तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें