22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : लॉकअप में अब आरोपियों को मिलेगा हेल्दी फूड, 47 के बजाय अब 73.50 रुपये अलॉट

कोलकाता पुलिस के दायरे में आने वाले सभी थाने के लॉकअप में रहनेवाले आरोपी को भोजन वहां के स्थानीय होटल से मुहैया कराये जायेंगे. स्थानीय थाना के प्रभारी होटल का चयन करेंगे. इसके बाद प्रत्येक दिन दो बार नाश्ता व दो बार भाेजन दिया जायेगा.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : कोलकाता पुलिस के अंतर्गत विभिन्न थानों में आपराधिक मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को अब लॉकअप में हेल्दी फूड दिये जायेंगे. कोलकाता पुलिस (kolkata police) मुख्यालय लालबाजार की तरफ से ऐसे आरोपियों को प्रतिदिन भोजन के लिए मिलने वाले भत्ते को 47 रुपये से बढ़ाकर 73.50 रुपये कर दिया गया है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि महानगर के विभिन्न थानों में आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होकर लॉकअप में आनेवालों को करीब एक दशक से दिन में चार बार भोजन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी को 47 रुपये प्रतिदिन भुगतान किया जाता था. इस राशि से आरोपियों को दिन में दो बार नाश्ता व दो बार खाना उपलब्ध कराया जाता था. बढ़ती महंगाई के कारण खाने की गुणवत्ता में कमी देखी जाने लगी. इस समस्या को दूर करने के लिए कोलकाता पुलिस की रिसर्च एंड एनालिसिस (आरएंडडी) टीम को आरोपियों को भोजन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी को प्रतिदिन मिलने वाली राशि का विश्लेषण करने का कहा गया था.

 कई विभागों से जानकारी लेने के बाद राशि बढ़ाने का लिया गया फैसला

आरएंडडी टीम ने अन्य शहरों की पुलिस द्वारा दिये जाने वाले भोजन भत्ता का तुलनात्मक अध्ययन किया. पाया गया कि महानगर के लॉकअप में रहने वाले आरोपियों को शहर के सरकारी अस्पताल में रह रहे मरीजों से भी कम राशि उपलब्ध करायी जाती है. इसके बाद टीम ने कोलकाता पुलिस के वर्तमान भोजन भत्ते की दर को 26.50 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया. भोजन भत्ते को 47 रुपये से बढ़ाकर 73.50 रुपये किये जाने का प्रस्ताव राज्य सचिवालय को भेजा गया. इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गयी है. कोलकाता पुलिस की तरफ से अब टेंडर नहीं, बल्कि स्थानीय थाने के निकट होटलों से अभियुक्तों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले भोजन की व्यवस्था किये जाने का फैसला लिया गया.

Also Read: अवैध खनन मामले में बच्चू यादव के भांजों को इडी का समन, 27 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश
सेंट्रलाईस्ड सिस्टम के बजाय अब थाने के नजदीक होटल को खाना सप्लाई की मिलेगी जिम्मेदारी

लालबाजार सूत्र बताते हैं कि पहले सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के तहत प्रत्येक थानों में एक संस्था जिसे टेंडर मिलता था, वही सभी थानों में भोजन उपलब्ध कराती थी. इसमें देखा गया कि दूर के थानों में भोजन पहुंचाने पर उसकी गुणवत्ता खराब हो जाती थी. इस कारण इसकी जिम्मेदारी विभागीय डीसी को सौंप दी गयी. वह अपने विभाग के थानों को बढ़ायी गयी राशि का आवंटन करेंगे. इसके बाद कोलकाता पुलिस के दायरे में आने वाले सभी थाने के लॉकअप में रहनेवाले आरोपी को भोजन वहां के स्थानीय होटल से मुहैया कराये जायेंगे. स्थानीय थाना के प्रभारी होटल का चयन करेंगे. इसके बाद प्रत्येक दिन दो बार नाश्ता व दो बार भाेजन दिया जायेगा.

Also Read: अभिषेक बनर्जी ने कहा, कोयला मामले में नहीं साबित कर सके कुछ, इसलिए शिक्षक भर्ती मामले में भेज रहे है समन
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (ऑर्गेनाइजेशन) सैयद वकार रजा ने इस बारे में बताया कि सभी नागरिकों को उच्च गुणवत्ता का भोजन पाने करने का अधिकार है. मानवता के खातिर इसका मुख्य उद्देश्य थाने के लॉकअप में रह रहे आरोपियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराना है. महानगर के कुछ थानों में इस सिस्टम को शुरू कर दिया गया है. बचे थानों में भी इसे जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा खत्म करना चाहती है आरक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें