22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषों की वो 7 बातें जिससे महिलाओं को होती है सबसे ज्यादा परेशानी, जानें क्या है वो

कुछ ऐसे गुण हैं जो कुछ महिलाओं को कुछ पुरुषों में अच्छे नहीं लग सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि परुषों के वो कौन से गुण है जो महिलाओं को बिल्कुल भी नही भाती.

कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं हो सकता. लोगों में कई गुण व अवगुण मौजूद होते हैं, जो सामने वाले को पसंद या ना पसंद आए. हालांकि, कुछ ऐसे गुण हैं जो कुछ महिलाओं को कुछ पुरुषों में अच्छे नहीं लग सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि परुषों के वो कौन से गुण है जो महिलाओं को बिल्कुल भी नही भाती.

क्मयूनिकेशन की कमी

एक सामान्य समस्या संचार की कमी है. ज्यादातर महिलाएं तब निराश महसूस करती हैं जब पुरुष अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संघर्ष करते हैं या अपने विचारों और भावनाओं के बारे में सामने से खुलकर बात नहीं करते हैं. किसी भी रिश्ते में प्रभावी कम्यूनिकेशन महत्वपूर्ण है और इसकी कमी से गलतफहमियां और दूरी की भावना पैदा हो सकती है.

Also Read: Tongue Shape Personality Traits: इस आकार के जीभ वाले लोग होते हैं बड़े गुस्सैल, क्या है आपका टंग शेप?

समानता का विरोध

आज के समय में महिलाएं समानता और साझा जिम्मेदारियां चाह रही हैं. ऐसे साथी को नापसंद करना जो जिम्मेदारियों के समान वितरण के विचार का विरोध करता है, असामान्य नहीं है. महिलाएं अक्सर उन साझेदारों की सराहना करती हैं जो आपसी सम्मान और साझा जिम्मेदारियों के आधार पर साझेदारी को महत्व देते हैं.

अपमानजनक व्यवहार

महिलाएं, किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह, अपमानजनक व्यवहार को नापसंद करती हैं. इसमें कमतर आंकने या खारिज करने जैसा रवैया शामिल है. आपसी सम्मान स्वस्थ रिश्तों की नींव है और कोई भी व्यवहार जो इसे कमजोर करता है वह तनाव और असंतोष पैदा कर सकता है.

Also Read: इस कड़ाके की ठंड में आपको बचाएंगी ये 5 चाय, ठंडी में मिलेगा गरमी का अहसास

अवॉइड करना

अनसुना या ध्यान न दिया जाना एक और चिंता का विषय है जिसे कुछ महिलाएं व्यक्त कर सकती हैं. असावधानी कई तरीकों से प्रकट हो सकती है, महत्वपूर्ण तारीखों को भूलने से लेकर बातचीत के दौरान सक्रिय रूप से न सुनने तक. महिलाएं ऐसा साथी चाहती हैं जो उनके साथ मौजूद हों और रिश्ते में लगे हों, कम्यूनिकेशन के मौखिक और गैर-मौखिक दोनों रूपों को महत्व देते हों.

भावनाओं को संभाल न पाना

जब पुरुषों को नेविगेट करने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में कठिनाई होती है तो कुछ महिलाएं इससे असंतोष हो जाती हैं. सामाजिक अपेक्षाओं ने अक्सर पुरुषों को उदासीन और कम अभिव्यंजक होने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो भावनात्मक अंतरंगता में चुनौतियां पैदा कर सकता है. महिलाएं उन साझेदारों की सराहना कर सकती हैं जो भावनाओं पर चर्चा करने और कमजोरियों को शेयर करने के लिए खुले हैं.

पहल की कमी

जीवन के विभिन्न पहलुओं में पहल की कथित कमी, चाहे वह रिश्ते में हो, करियर में हो या व्यक्तिगत विकास में हो, विवाद का मुद्दा हो सकता है. महिलाएं पुरुषों की तरह उन साझेदारों की सराहना करती हैं जो सक्रिय, महत्वाकांक्षी और साझेदारी के विकास और कल्याण में योगदान देने के इच्छुक हैं.

Also Read: कैसा है आपका लव बॉन्ड, ये रिलेशनशिप टेस्ट बताएगा कितना मजबूत है आपका रिश्ता

असुरक्षा और ईर्ष्या

महिलाएं जरूरत से ज्यादा असुरक्षा या जलन दिखाने वाले पार्टनर को नापसंद कर सकती हैं. कुछ हद तक स्वामित्व की भावना सामान्य हो सकती है, अत्यधिक नियंत्रण की भावना या लगातार शक रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है. विश्वास किसी भी स्वस्थ पार्टनरशिप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और अत्यधिक ईर्ष्या उस विश्वास को ख़त्म कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें