Deoghar News: पुराना नगर निगम कार्यालय के समीप गरीबों व जरूरतमंदों के लिए खोली गयी नेकी की दीवार को देखने वाला कोई नहीं है. इस कारण यहां रखे पुराने कपड़े बर्बाद हो रहे हैं और लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. नगर निगम द्वारा यूनियन बैंक को नेकी की दीवार के लिए जगह मुहैया करायी गयी थी. तत्कालीन नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने इसका उद्घाटन किया गया था. यूनियन बैंक द्वारा इसका मेंटेनेंस सालों भर करना था. यूनियन बैंक ने शुरुआत में काफी व्यवस्थित तरीके से इसका संचालन किया. इस स्टोर से कई जरूरतमंदों को पुराने कपड़े व गर्म कपड़े भी मिले, लेकिन पिछले एक वर्ष से इस नेकी की दीवार का कोई मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. शेड की क्षत भी टूट कर गिर गयी है. इसकी नियमित सफाई नहीं होती है. कपड़े भी अव्यवस्थित तरीके से पड़े हैं. रद्दी कपड़े भी यहां लोग फेंक कर चले जा रहे हैं. हालांकि, बैंक द्वारा किसी कर्मी की यहां ड्यूटी नहीं लगायी गयी है.
क्या कहते हैं देवघर यूनियन बैंक के उपप्रबंधक
देवघर यूनियन बैंक के उपप्रबंधक कुंदन सिन्हा ने कहा कि नेकी की दीवार के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी बैंक प्रबंधन की जरूर है, लेकिन कुछ लोग इस स्टोर में रद्दी कपड़े डालकर चले जाते हैं, जो गरीबों के उपयोग के लायक नहीं रहता है. पेड़ की डाली गिरने की वजह से शेड की छत क्षतिग्रस्त हो गयी है. जल्द ही बैंक इसकी मरम्मत कराएगी व नेकी की दीवार को सुचारू रूप से चलाया जायेगा.
Also Read: देवघर नगर आयुक्त ने लोगों से की सद्भावना कोष में दान करने की अपील