दिल्ली में तापमान में गिरावट तथा रात के समय हवा की गति मंद रहने से प्रदूषकों के एकत्रित होने के कारण वायु गुणवत्ता फिर से ‘‘गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 27 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आने की संभावना है जिसकी वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 26 नवंबर को निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसका आंशिक असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. इस वजह से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी के आसार हैं. आसमान के साफ होने के बाद 29 नवंबर तक पूरे राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 28 नवंबर तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. राजधानी चेन्नई के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तूफान की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 और 26 नवंबर को गुजरात-महाराष्ट्र-गोवा तटों से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ सकता है. इस वजह से 27 नवंबर तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
26-27 नवंबर के दौरान दक्षिणी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
Also Read: Weather update : हिमालय पर्वत पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय , यूपी में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनीमौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 27 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ओले गिरने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है.
Also Read: Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु में भारी बारिश, 5 जिलों में सभी स्कूल बंदउत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. 27 नवंबर को राज्य में कहीं कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारें भी देखने को मिल सकती है. 28-30 नवंबर के बीच राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. 27 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार हैं.