11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में खनन परियोजना का समर्थन करने पर नक्सलियों ने पुलिसकर्मी के पिता की हत्या की

अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों ने यह भी चेतावनी दी कि आदिवासी अपने संसाधनों की रक्षा के लिए भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं और उनके हितों के खिलाफ काम करने वाले लोगों को परिणाम भुगतने होंगे.

नागपुर : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक सी-60 क्रैक कमांडो के पिता का अपहरण नक्सलियों ने किया और हत्या कर दी. जिनकी हत्या की गई है उसका बेटा पुलिस वार्डन के रूप में काम करते है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की यह घटना है जहां एक खनन परियोजना का समर्थन करने पर नक्सलियों ने एक गांव के प्रमुख की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ग्रामीणों को भी पीटा. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात जिले के एटापल्ली तहसील के टिटोला गांव में हुई. हथियारबंद नक्सलियों ने गांव के प्रमुख लालसू वेलदा (63) के घर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों की पिटाई भी की. मृतक का बेटा पुलिसकर्मी है. अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्रामीणों पर यहां से 200 किलोमीटर दूर हेद्रि में सूर्जागढ़ लौह अयस्क खनन परियोजना का समर्थन करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मिले एक पर्चे में नक्सलियों की गढ़चिरौली डिवीजन कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और खनन परियोजना का समर्थन करने के लिए हेद्रि के उपाधीक्षक तथा स्थानीय नेताओं पर उंगली उठाई है.

Also Read: Tesla अगले साल करेगी भारत में इंट्री! गुजरात या महाराष्ट्र में खुल सकती है फैक्ट्री

अधिकारी के अनुसार, नक्सलियों ने यह भी चेतावनी दी कि आदिवासी अपने संसाधनों की रक्षा के लिए भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं और उनके हितों के खिलाफ काम करने वाले लोगों को परिणाम भुगतने होंगे. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस ने जिले में सुरक्षा उपाय तेज कर दिए हैं और घटना की जांच की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें