20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य-मंगल के साथ 5 बड़े ग्रह दिसंबर में बदलेंगे अपनी चाल, करियर में तरक्की के साथ ये जातक कमाएंगे खूब सारा धन

Grah Gochar in december 2023: दिसंबर में सूर्य समेत कुल 5 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिषाचार्य के अनुसार दिसंबर में आने वाले ग्रहों की स्थिति से सभी राशियों के लिए एक पॉजिटिव और उत्तम समय का संकेत हो सकता है, जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में लाभ होगा.

Grah Gochar in december 2023: साल 2023 का अंतिम महीना दिसंबर कई लोगों के लिए बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर में सूर्य समेत कुल 5 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से कई लोगों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं साल 2024 के शुरुआत होने से एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को देवताओं के गुरु जुपिटर का स्वराशि मेष राशि में सीधी चाल चलने के संकेत मिल रहे है. इस स्थिति से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, और अन्य राशियों को विशेष लाभ हो सकता है. समाज में मान-सम्मान बढ़ने के साथ-साथ पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. ज्योतिषाचार्य के अनुसार दिसंबर में आने वाले ग्रहों की स्थिति से सभी राशियों के लिए एक पॉजिटिव और उत्तम समय का संकेत हो सकता है, जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में लाभ होगा.

बुद्धि के देवता बुद्ध 13 दिसंबर को करेंगे गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि के देवता बुध ग्रह धनु राशि में विराजमान है. 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर बुध ग्रह धनु राशि में वक्री होंगे और 28 दिसंबर तक इस राशि में उल्टी चाल चलेंगे, इस वक्री होने से तुला, मकर, और कुंभ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. इस दौरान लंबे समय से रुके कामों में पूर्णता हो सकती है और धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी.

सूर्य गोचर से इन्हें होगा विशेष लाभ

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य भी हर महीने राशि परिवर्तन करते है. 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि में 15 जनवरी 2024 तक रहेंगे, इसके बाद मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य जिस समय गोचर करते है उस अवधि को संक्रांति के नाम से जाता जाता है. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से मेष, धनु, और मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. इस समय लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे.

शुक्र गोचर का ये होगा प्रभाव

शुक्र ग्रह एक से दूसरी राशि में प्रवेश करने के लिए करीब 23 दिनों का समय लेते हैं. शुक्र ग्रह को सुख, संपत्ति, भोग-विलास, ऐश्वर्य आदि का कारक माना गया है. 25 दिसंबर 2023 को सुबह 06 बजकर 33 मिनट पर शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर से वृश्चिक, कर्क, सिंह, मकर, और कुंभ राशि के जातकों को लाभ हो सकता है.

Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह व्यक्ति को बना देता हैं कंगाल, धन वृद्धि और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
मंगल का गोचर 27 दिसंबर 2023 को

मंगल को ग्रहों के सेनापति कहा जाता है. मंगल ग्रह 27 दिसंबर 2023 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर से मेष, कर्क, तुला, धनु, और मीन राशि के जातकों को धन लाभ और अपार सफलता मिलेगा. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी और उच्च अधिकारी भी प्रसन्न हो सकते हैं, इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है.

दिसंबर में दो बार होगा बुध ग्रह का राशि परिवर्तन

बुद्धि के दाता बुध ग्रह वृश्चिक राशि में 28 दिसंबर 2023 को प्रवेश करेंगे. दिसंबर के शुरुआत और आखिरी में बुध ग्रह गोचर करेंगे. बुध ग्रह का गोचर वृषभ और धनु राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. बुध के गोचर से अपार सफलता और धन लाभ की संभावना है. बुध ग्रह 2 जनवरी 2024 को मार्गी होने के बाद 7 जनवरी को पुनः धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे भी वृषभ और धनु राशि के जातकों के लिए शुभ होगा.

Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
किन राशियों को दिसंबर में मिलेगा विशेष लाभ?

दिसंबर में वृषभ, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को अनेक लाभ होने का योग बन रहा है. दिसंबर में लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे, इसके साथ ही नए आय के स्रोत खुलेंगे. वहीं वाहन या संपत्ति खरीदने की संभावना है. परिवार के साथ समय बिताने में भी खुशियां होगी. बिजनेस में बड़ी डील या ऑर्डर मिलने की संभावना है, जिससे अधिक मुनाफा होगा.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें