16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में बनेंगे 5 राजयोग, 2024 में इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, नौकरी में तरक्की के साथ धनलाभ के योग

Rajyog In Transit Kundli: ज्योतिष के अनुसार गुरु के मार्गी होने से गजलक्ष्मी राजयोग और केन्द्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा. गजलक्ष्मी के प्रभाव से घर में सुख-शांति, समृद्धि, वैभवता आदि का वास बना रहता है.

Rajyog In Transit Kundli: हर व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का विशेष महत्व बताया गया है. जयोतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करके राजयोग और शुभ-अशुभ का निर्माण करते हैं, जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है. गुरु ज्ञान, बुद्धि, आध्यात्मिकता, शिक्षा, धन, धर्म के कारक माने जाते है। वे धनु और मीन के स्वामी हैं. दिसंबर महीने में शश, रूचक और मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, इसके साथ ही 31 दिसंबर को गुरु के मार्गी होने से 2 शुभ राजयोग का निर्माण होगा. वहीं 1 मई 2024 को दोपहर में गुरु मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे, इसके बाद 3 मई 2024 की रात को देव गुरु बृहस्पति अस्त अवस्था में भी आ जाएंगे.

धनलाभ और तरक्की मिलने का योग

ज्योतिष के अनुसार गुरु के मार्गी होने से गजलक्ष्मी राजयोग और केन्द्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा. गजलक्ष्मी के प्रभाव से घर में सुख-शांति, समृद्धि, वैभवता आदि का वास बना रहता है. गजलक्ष्मी योग जिस भी राशि में बनता है उस राशि से शनि की साढ़े साती खत्म हो जाती है और धन-सुख में वृद्धि होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केंद्र त्रिकोण राजयोग बेहद शुभ है, जब कुंडली में जब 3 केंद्र भाव जैसे 3, 4, 7 10 त्रिकोण भाव जैसे 1, 5, 9 आपस में युति निर्मित करते हैं अथवा दृष्टि संबंध और राशि परिवर्तन करते हैं, तब केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है. इस दौरान जातक को धन निवेश, स्वास्थ्य लाभ, नौकरी प्रतिष्ठा का लाभ मिलता है. बता दें कि इन राशियों को साल 2024 की शुरुआत में आकस्मिक धनलाभ और तरक्की मिलने का योग है.

मेष राशि

दिसंबर में पांच राजयोगों का बनना मेष राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध होगा. क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में मालव्य और केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने जा रहा है, इसलिए साल 2024 की शुरुआत में खासकर आपका करियर और कारोबार चमकेगा. गुरु ग्रह की कृपा से आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. संतान की नौकरी या विवाह से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. गुरु के गोचर से पैतृक संपत्ति का लाभ होगा. नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है.

Also Read: Astrology: कुंडली में ये ग्रह व्यक्ति को बना देता हैं कंगाल, धन वृद्धि और सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
कर्क राशि

गुरु का मार्गी होना और गजलक्ष्मी राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. कारोबारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा, धनलाभ हो सकता है. निवेश से भी लाभ मिलने के योग है. देव गुरु नौकरीपेशा को प्रमोशन और ट्रांसफर का लाभ दिला सकते है. आजीविका के संसाधनों में वृद्धि होने के योग है. केंद्र त्रिकोण राजयोग से काम- कारोबार में सफलता और अच्छा मुनाफा मिलेगा. नई नौकरी और पिता का सहयोग मिलेगा.

सिंह राशि

गजलक्ष्मी राजयोग के बनने से जातकों का भाग्योदय होगा. धर्म- कर्म के कामों में रुचि बढ़ेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. विचारक, कथा वाचक, ज्योतिषी या आध्यात्म से जुड़े हुए लोगों के लिए शानदार साबित होगा. वहीं केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने से साल 2024 से गोल्डन टाइम शुरू हो जाएगा. लंबे समय से रुके और अटके कामों को गति मिलने लगेगी. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान मिलेगा. प्रतियोगी छात्रों को इस समय किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.

धनु राशि

गजलक्ष्मी राजयोग लाभप्रद साबित होगा. संतान के विवाह या उससे जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलेगा, इसके साथ ही वाहन और प्रापर्टी खरीदने का योग बन रहा है. मालव्य और रूचक राजयोग से आप लोगों को शुक्र और मंगल देव की कृपा प्राप्त होगी. वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में है, उनको नौकरी के प्रस्ताव मिलेगा. वहीं साथ ही शनि और शुक्र का नवपंचम योग बन रहा है, इसके साथ ही गुरु और शुक्र का समसप्तक योग बना हुआ है. इस अवधि में जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. करियर में सफलता और अच्छा धन लाभ मिलने के योग बनेंगे. प्रेम संबंधों में आपको सफलता मिलेगी.

Also Read: Astrology: इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव से जीवन में झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, जानें लक्षण और ज्योतिषीय उपाय
मकर राशि

यह राजयोगों का बनना करियर और धन के लिहाज से शुभ साबित होगा. क्योंकि शनि दैव आपकी राशि से धन स्थान तो वहीं शुक्र ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर मालव्य राजयोग का निर्माण करने जा रहे हैं, इसलिए इस समय आपकी धन- दौलत की बढ़ोतरी होगी. वहीं अगर आप मॉडलिंग, फिल्म लाइन, एक्टिंग और संगीत, होटल, टूरिज्म के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, तो आपको तरक्की मिलेगी. आपको सरकारी नौकरी मिलने के योग हैं. नौकरी पेशा लोगों की भी पदोन्नति होगी.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें