12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : विधायक बसंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कही ये बात

दुमका के विधायक बसंत सोरेन के द्वारा सदर प्रखंड दुमका के हिजला गांव में सड़क का शिलान्यास किया गया. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनायी जानेवाली सड़क से लोगों की परेशानी दूर होगी. इस दौरान उन्होंने वहां गांव के लोगों की समस्याएं सुनी.

दुमका : आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को सदर प्रखंड के कैराबनी पंचायत के हाथीमारा-बेलमी गांव में शिविर का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपने जरूरत के मुताबिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन किया. सबसे अधिक भीड़ अबुआ आवास योजना का लाभ पाने के लिए दिखी. वहीं छात्र छात्रवृति व साइकिल का लाभ पाकर उत्साहित दिखे. ऑनस्पॉट स्वीकृत किये गये सर्वजन पेंशन योजना के पांच लाभुकों को स्वीकृति-पत्र व पांच छात्राओं को साइकिल का चेक, जबकि दारु-हड़िया बेचनेवाली महिलाओं को वैकल्पिक व सम्मानजनक रोजगार आरंभ करने के लिए विधायक बसंत सोरेन ने फूले झानो आशीर्वाद योजना का चेक प्रदान किया. इतना ही नहीं वन विभाग द्वारा कई लोगों के बीच फलदार पौधे भी वितरित किये गये. इससे पूर्व विधायक बसंत सोरेन द्वारा सभी विभागों के स्टाल का निरीक्षण किया. लाभुकों व ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्या को सुना. निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र ने पैसे देने बंद कर दिये. ऐसे में मजबूत इरादेवाली और झारखंडी जनमानस की हेमंत सरकार ने अपने स्तर से ही आठ लाख परिवारों को आवास देने का निश्चय किया है. उन्होंने कहा कि जितने भी आवेदन लोग दे रहे हैं, उनकी प्राथमिकता सूची तैयार कर लाभ दिलाया जायेगा. हरेक गरीब-बेघर लोगों का सपना यह सरकार पूरा करेगी. मौके पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, सदर प्रखंड के बीडीओ, मनरेगा बीपीओ रवि प्रकाश इत्यादि मौजूद थे.


विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास, हिजला के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

दुमका के विधायक बसंत सोरेन के द्वारा सदर प्रखंड दुमका के हिजला गांव में सड़क का शिलान्यास किया गया. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनायी जानेवाली सड़क से लोगों की परेशानी दूर होगी. इस दौरान उन्होंने वहां गांव के लोगों की समस्याएं सुनी. पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब समस्याओं का निष्पादन किया जाये. उन्होंने हिजला में आदिवासियों के धार्मिक स्थल तक जानेवाले मार्ग पर पेवर ब्लॉक लगवाने व शेड का निर्माण कराने का भी निर्देश दिया. इलाके में चल रहे विकास के कामों की भी जानकारी ली. लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत योजनाओं का लाभ लेने को लिए भी प्रेरित किया. मौके पर डीएसपी विजय कुमार, आरइओ के अभियंता सुशील कुमार सिन्हा, जिला सचिव शिव कुमार बास्की, नगर प्रभारी रवि यादव, दिनेश मुर्मू, सिराजुद्दीन अंसारी, विजय मल्लाह, पराक्रम शर्मा, शान सिंह राजपूत, गौरव झा, अनमोल राम आदि मौजूद थे.

Also Read: दुमका : विधायक बसंत सोरेन खुटोजोरी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें