Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में थोड़ा विराम देखने को मिल रहा है. चार दिन का संघर्ष विराम चल रहा है जिसमें बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया को दोनों पक्षों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, 13 और बंधकों (एक अमेरिकी सहित) को अमेरिकी कूटनीति के माध्यम से किए गए समझौते के तहत हमास द्वारा रिहा कर दिया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम इस बात पर दबाव डालना जारी रखेंगे कि अन्य अमेरिकियों को रिहा किया जाए. इससे पहले रविवार को खबर आई थी कि हमास के आतंकियों ने 14 इजराइली व एक अमेरिकी समेत 17 और बंधकों को रिहा करने का काम किया. आपको बता दें कि चार दिनों की सीजफायर चल रहा है जिसमें चौथी बार बंधकों की रिहाई हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ बंधकों के सीधे तौर पर इजराइल को सौंप दिया गया. वहीं अन्य बंधकों को मिस्र के रास्ते रवाना किया गया. इस रिहाई को लेकर इजराइल की सेना की ओर से कहा गया कि एक बंधक को विमान के जरिए सीधे अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि अमेरिका की एक बुजुर्ग महिला को हमास ने रिहा किया है. महिला बहुत बीमार थी और उसे तुरंत इलाज की जरूरत थी. रिहा किये गये बंधकों की उम्र चार से 84 साल के बीच बताई जा रही है.
Also Read: Israel Hamas War: संघर्ष विराम के दौरान क्या-क्या होगा ? जानें क्या बोले बेंजामिन नेतन्याहूअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, "आज, 13 और बंधकों – एक अमेरिकी साथी सहित – को गहन अमेरिकी कूटनीति के माध्यम से किए गए समझौते के तहत हमास द्वारा रिहा कर दिया गया। हम इस बात पर दबाव डालना जारी रखेंगे कि अतिरिक्त अमेरिकियों को रिहा किया जाए और हम तब तक काम करना बंद नहीं… pic.twitter.com/A7ynmzs8Pd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
गाजा के 23 लाख लोगों को मिली कुछ राहत: उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह से ही सीजफायर जारी है. प्रभावी हुए इस सीजफायर से गाजा के 23 लाख लोगों को राहत मिली है. ये लोग पिछले कई हफ्तों से इजराइल द्वारा की जा रही लगातार बमबारी से परेशानी का सामना कर रहे थे. जरूरी चीजें भी इनतक नहीं पहुंच पा रही थी. इजराइल द्वारा की जा रही बमबारी में हजारों लोगों की जान चली गई जबकि तीन-चौथाई आबादी बेघर होने पर मजबूर हो गई.
संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया है कि युद्ध विराम से व्यापक स्तर पर खाद्य सामग्री, पानी और दवा की आपूर्ति का रास्ता खुल चुका है. यही नहीं, रसोई गैस की आपूर्ति भी शुरू की जा चुकी है. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार रसोई गैस की आपूर्ति करने में सफलता मिली.
बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा : इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद युद्ध जारी रखने की बात कह चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास की सैन्य क्षमताओं को नष्ट किया जाएगा और गाजा में उसके 16 साल लंबे शासन को समाप्त किया जाएगा. नेतन्याहू ने 240 बंधकों को मुक्त करने का वादा किया है.