विश्व कप 2023 समाप्त हो गया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते टीम इंडिया का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. बता दें, आखिरी बार भारत 2011 का विश्व कप जीता था. उस समय भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे. विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया. सभी भारतीयों की नजर अब इस बात पर है कि क्या राहुल द्रविड़ को फिर एक बात टीम का कोच नियुक्त किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ की अब इस पद से छुट्टी होने वाली है.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है. बात दें, द्रविड़ ने जब भी ब्रेक लिया तो वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में देखे गए हैं. वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उनकी निगरानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बना ली है. पीटीआई के साथ हुई बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘राहुल और बीसीसीआई ने मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत की, हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे. वैसे सबको लगता है कि टी20 विश्व कप सात-आठ महीने में होने वाला है तो नए कोच के लिए आकर टीम बनाने और एक प्रक्रिया तय करने में समय लगेगा. द्रविड़ इससे पूरी तरह वाकिफ हैं.’ बोर्ड पिछले दो साल में द्रविड़ के कप्तान रोहित के साथ मिलकर काम करने के तरीके से काफी खुश है, भले ही वे कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हों. अधिकारी ने कहा, ‘मुख्य कोच के लिए विकल्प खुले हैं. वह (लक्ष्मण) टीम, खिलाड़ियों और ट्रेनिंग के तरीकों से परिचित हैं। उन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने का भी अनुभव है.’
सूत्रों से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि द्रविड़ आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा बन सकते हैं. अगर चीजें ठीक रहती हैं, तो द्रविड़ आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर बन सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ 2008 की आईपीएल चैम्पियन रही टीम राजस्थान रॉयल्स भी राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ना चाहती है. द्रविड़ पहले भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ खिलाड़ी और कोच दोनों ही भूमिका में दिख चुके हैं. द्रविड़ लंबे वक्त तक इंडिया-ए और NCA के साथ काम कर चुके हैं.
राहुल द्रविड़ दो साल पहले भारतीय टीम में कोच के रूप में जुड़े थे. द्रविड़ के दो सालों के कोचिंग कार्यकाल में भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, लेकिन द्विपक्षीय मैचों में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारत फिलहाल तीनों प्रारूपों में दुनिया की नंबर-1 टीम है. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया क्रिकेट विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.