भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में रविवार रात से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने कहा कि बारिश के बाद हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी रविवार को सर्दियों के मौसम की पहली बारिश हुई और मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज हवाओं का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने कहा है कि राज्य के बड़वानी और झाबुआ में रविवार को बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण इंदौर और उज्जैन मंडलों से बिजली गिरने तथा गरज के साथ बारिश होने की सूचना है.
Also Read: Health: बेवक्त कॉफी पीने की कभी न करें गलती, जान लें सेवन का सही समय
Also Read: Vastu Tips: घर में तोता पालना शुभ है या अशुभ, जानें क्या कहता है वास्तु नियम