शिखरचंद जैन (सेविंग टिप्स) : महंगाई के इस दौर में शादी का बजट आसमान छूने लगा है. आज से दस-बारह साल पहले दो-तीन लाख में भी अच्छी शादी हो जाती थी, लेकिन इन दिनों सामान्य स्तर के विवाह पर भी 10-12 लाख कम से कम खर्च हो जाते हैं और जरा-सा अच्छा और स्तरीय आयोजन करें, तो बात 25-30 लाख तक पहुंच जाती है. ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वे अपने बच्चों की शादी धूमधाम और आलीशान तरीके से करना चाहते हैं, तो बजट की कमर टूट जाती है और कई दिनों तक कर्ज का बोझ सिर पर चढ़ा रहता है सो अलग. जरा-सी समझदारी और सूझबूझ से काम लिया जाये, तो सीमित खर्च में भी यादगार विवाह समारोह का आयोजन किया जा सकता है. आइये जानते हैं कि कहां-कहां पैसे बचाकर भी हम एक आलीशान विवाह समारोह आयोजित कर सकते हैं.
वेडिंग वेन्यू न हो महंगा
शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित ज्यादा पॉपुलर वेडिंग वेन्यू या फिर सितारा होटल काफी महंगे पड़ते हैं. इनके बदले आप नये मैरिज गार्डेन, फॉर्म हाउस या व्यस्त शहर से बाहर का वेन्यू चुनें, तो आप 50 फीसदी तक बचत कर सकते हैं. सप्ताहांत यानी शनिवार या रविवार को कई होटल अधिक चार्ज करते हैं, जबकि साप्ताहिक कार्य दिवसों में ये 20-30 फीसदी तक छूट भी दे देते हैं.
वेडिंग कार्ड पर बचाएं पैसे
आजकल वेडिंग कार्ड 60-70 रुपये से लेकर हजारों रुपये में मिलते हैं. यानी अगर आप 400 कार्ड भी छपवाएं, तो 30 हजार से लेकर कुछ लाख रुपये तक इस मद में खर्च करने पड़ सकते हैं. इन दिनों इसका विकल्प के रूप में लोग ई-मेल, एसएमएस और वीडियो (डिजिटल) कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. डिजिटल कार्ड आप घर बैठे एक दिन में सबको भेज सकते हैं. ज्यादा जरूरी हो, तो बेहद नजदीकी रिश्तेदारों के लिए 100 कार्ड छपवा लें.
खाने का खर्च नियंत्रित करें
आजकल खान-पान पर पैसे की बर्बादी काफी अधिक होती है. लोग सीमित आयटम ही खाना पसंद करते हैं और ज्यादातर लोग तो तरह-तरह की क्रॉनिक बीमारियों (डायबिटीज, फैटी लिवर, गालस्टोन, गैस-बदहजमी) की वजह से साधारण दाल,चावल, चपाती और सब्जी के साथ बमुश्किल एकाध पीस मीठा लेते हैं. इसलिए खान-पान के आयटम सीमित रखें.
मेहमानों की संख्या सीमित रखें
माना कि शादी रोज-रोज नहीं होती और इसमें अपने अजीज लोगों को बुलाना जरूरी है, लेकिन महंगाई के इस जमाने में आप हर उस व्यक्ति को नहीं बुला सकते, जिससे आप मिल चुके हैं. बेहद करीबी रिश्तेदारों, मित्रों व एक ही डिपार्टमेंट के सहयोगियों व अपने फ्लोर के दो-चार पड़ोसियों को ही निमंत्रण दें. बाकी लोगों से अगर परिचय है, तो उन्हें बाद में मिठाई के पैकेट भेज सकते हैं.
सजावट पर सीमित खर्च करें
शादी समारोह में बहुत ज्यादा तड़क-भड़क और महंगी सजावट और इवेंट के मामले में आपको संयम, समझदारी और परिपक्वता से काम लेना चाहिए. सजावट में असली फूलों का इस्तेमाल कम से कम करें. इसकी बजाय आर्टिफिशियल फूल, रंगीन कपड़े आदि का प्रयोग करें.
चर्चित फोटोग्राफर की बजाय नये तलाशें
चर्चित और नामी-गिरामी फोटोग्राफर अक्सर महंगे होते हैं. उनके बजाय आप किसी नये फोटोग्राफर का चयन करें, जो ज्यादा पॉपुलर न हो, लेकिन उसका काम अच्छा हो. इसके लिए आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर सकते हैं.
शादी के ड्रेस और आभूषण
दूल्हे की शेरवानी या दुल्हन का जोड़ा आप ऑर्डर देकर तैयार करवा लें और फिर रीसेल कर दें. या फिर आप इन्हें किराये पर भी ले सकते हैं. इसी प्रकार आभूषण भी खरीदने की बजाय किराये पर लें. इससे आप काफी पैसा बचा सकते हैं.
लेडीज संगीत खुद मैनेज करें
बजट कम हो, तो इवेंट मैनेजर या म्यूजिक पार्टी पर खर्च करने की जरूरत नहीं. घर के उत्साही युवा व अन्य लोग महीने भर पहले से 10-15 चुनिंदा गानों को पैन ड्राइव में एक साथ भर लें और उन पर प्रैक्टिस करें.
खर्च एक डायरी में लिखें
विवाह के लिए आपने जो फंड तय किया है, उसका पूरा लेखा-जोखा एक डायरी में जरूर लिखें. साथ ही एक फाइल में लोगों को दिये गये एडवांस पेमेंट या भुगतान की रसीदों को रखें. इससे भूल-चूक नहीं होगी. इनपुट :
Also Read: चाईबासा: बिहार से काम की तलाश में आये युवक की मौत, दो माह पहले हुई थी शादी, शव को साथ ले गये परिजन