12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway : दो दिन की चेकिंग में बिना टिकट पकड़े गये 1000 से अधिक रेलयात्री, जुर्माना में 6 लाख वसूले

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में दो दिन में एक हजार से अधिक रेल यात्री बिना टिकट पकड़े गए. इन दो दिनों में रेल प्रशासन द्वारा करीब छह लाख रुपये वसूल किया गया.

अलीगढ़ : रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में दो दिन में एक हजार से अधिक रेल यात्री बिना टिकट पकड़े गए. इन दो दिनों में रेल प्रशासन द्वारा करीब छह लाख रुपये वसूल किया गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण एवं वरिष्ठ मंडल वणिज्य प्रबंधक/द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में डिविजनल सी आई टी दिवाकर शुक्ला एवं टीम द्वारा लगातार दूसरे दिन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया.

गंदगी फैलाने व धूम्रपान पर लगा जुर्माना

26 नवम्बर को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई, इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना बुक लगेज, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने एवं धूम्रपान करने से संबंधित 531 प्रकरण पकड़े गए. जिनसे लगभग 3.30 लाख रुपए जुर्माना स्वरूप वसूल किया गया. इस प्रकार अपने दो दिवसीय चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 25.11.2023 और दिनांक 26.11.2023 को रेल प्रशासन द्वारा अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट ,अनियमित टिकट, बिना बुक लगेज ,गंदगी फैलाने व धूम्रपान से संबंधित कुल 1000 से अधिक प्रकरण पकड़े गए, जिसने कुल 597530 लाख रुपए का जुर्माना रेल प्रशासन द्वारा वसूल किया गया.

Also Read: सामूहिक विवाह : अलीगढ़ में 700 जोड़ों ने शुरू की नई जिंदगी, 65 का निकाह, बारात के लिये DM ने सेकी रोटियां
ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा न करें

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा है कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे, हमारा रेल यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर यात्रा करें एवं यात्रा के दौरान ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर यात्रा न करें. इससे आपको एवं आपके सह यात्रियों को खतरा हो सकता है और इस प्रकार विस्फोटक एवं ज्लनशील पदार्थ लेकर यात्रा करना एक दंडनीय अपराध है. जिसमें जुर्माना ,जेल अथवा दोनों हो सकता है.

जल्दबाजी में टिकट नहीं खरीद पाएं , तो ये करें

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना दंडनीय अपराध है. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर न केवल जुर्माना वसूला जाएगा बल्कि इसके लिए जेल भी जाना पड़ सकता है. आपके पास रिजर्वेशन टिकट न होने पर आपको ढाई सौ रुपए जुर्माना के साथ, आपको जहां से ट्रेन में चढ़े हैं वहां से लेकर जहां तक जाना है उसका निर्धारित किराया देना होता है . हालांकि अगर आपको इमरजेंसी में ट्रेन से यात्रा करने की जरूरत पड़ती है और जल्दबाजी में टिकट नहीं खरीद पाए, तो आप प्लेटफार्म टिकट के जरिए यात्रा कर सकते हैं, लेकिन आपको प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में सवार होने के बाद सबसे पहले आपको टीटीई से मिलना है. आपको जहां तक यात्रा करनी है. उसके बारे में टीटीई को बताने के लिए टीटीई आपका टिकट बना देता है और ट्रेन में जो सीट खाली होती है. वहां आपको बैठा देता है. इस टिकट के जरिए आप आराम से ट्रेन में सफर कर सकते हैं. इसके अलावा बिना टिकट ट्रेन में सवार होने के बाद आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए रेलवे की ओर से बनाए गए एप में यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें