हजारीबाग, आरिफ: झारखंड के हजाराबीग शहर के मालवीय रोड काली बाड़ी स्थित गायत्री टेंट हाउस में देर शाम भीषण आग लगने से लाखों रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गयी. सूचना पर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. टेंट हाउस में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. गायत्री टेंट हाउस के संचालक अंजन राणा हैं. इनके पुत्र सूरज राणा को बाहर निकाल लिया गया है. गायत्री टेंट हाउस के संचालक ने बताया कि देर शाम यकायक टेंट हाउस में आग लग गई. बड़ी मात्रा में टेंट की सामग्री से कपड़ा एवं अन्य वस्तु में आग लगी है. लगभग 12 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.
सूरज राणा को निकाला गया सुरक्षित
हजारीबाग में सोमवार की शाम को अगलगी की घटना हुई है. इसमें कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. जानकारी के अनुसार टेंट हाउस के मालिक अंजन राणा के पुत्र सूरज राणा को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने में लोग जुटे हैं. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. ये घटना शहर के मालवीय रोड के काली बाड़ी स्थित गायत्री टेंट हाउस की है. भीषण आग लगने से लाखों रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गयी है.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि टेंट हाउस में काफी संख्या में कुर्सी, टेबल के साथ सजावट की सामग्री थी, जो जलकर राख हो गयी. सूचना पर दमकल विभाग देर रात तक आग बुझाने में जुटी रहा. मालवीय रोड के लोगों ने बताया कि टेंट हाउस में काफी संख्या में सजावट के कीमती कपड़े और अन्य सामग्रियां रखी गयी थीं. अचानक लगी आग से सब जल कर राख हो गया. अगलगी के कारण का पता नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.