नई दिल्ली : भारत में नए साल की शुरुआत पर ही जनवरी 2024 से कारों के साथ-साथ अन्य वाहनों के दाम बढ़ जाएंगे. वाहन विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऑडी इंडिया, टाटा मोटर्स और मर्सिडीज बेंज इंडिया ने साल 2024 की शुरुआत से ही यात्री वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनियों ने इसके लिए महंगाई और उपकरणों की बढ़ी हुई कीमतों से लागत दबाव सहित विभिन्न कारणों का हवाला दिया है.
मारुति के अलग-अलग मॉडलों के बढ़ेंगे दाम
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वाहन (एमयूवी) इनविक्टो तक वाहनों की एक सीरीज बेचती है. इनकी कीमत 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी. एमएसआई के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ मॉडलों में बड़ी मूल्य वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि चारों ओर महंगाई का दबाव है. वस्तुओं के दाम में उतार-चढ़ाव भी है. यही कारण है कि हमने जनवरी में कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने इससे पहले इसी साल अप्रैल में गाड़ियों की कीमतों में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इससे पिछले वित्त वर्ष में कीमत में कुल 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
महिंद्रा की गाड़ियां जनवरी से हो जाएंगी महंगी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि इसमें महंगाई और वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामानों और उपकरणों की कीमतों के दृष्टिकोण के आधार पर हमारी जनवरी 2024 से प्रभावी रूप से अपने वाहन उत्पादों के लिए मूल्य वृद्धि करने की योजना है. उन्होंने एक बयान में कहा कि इस संबंध में विस्तृत घोषणा समय आने पर की जाएगी.
Also Read: Toyota इस कार के आगे उबड़-खाबड़ सड़क या बीहड़ रास्ते सब फेल, माइलेज में सबसे आगे
ईवी और पैसेंजर गाड़ियों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही टाटा मोटर्स
इस बीच, टाटा मोटर्स ने कहा कि वह जनवरी, 2024 में अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है. टाटा मोटर्स के वाहनों में हैचबैक कार टियागो से लेकर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सफारी तक शामिल हैं. इनकी कीमत 5.6 लाख रुपये से लेकर 25.94 लाख के बीच है. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि की जाएगी. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि हम अगले साल जनवरी से अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. किन वाहनों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी.
Also Read: Army के जवानों को मारुति ने दिया New Year का तोहफा! इस शोरूम में कार खरीद पर नहीं लगेगा टैक्स
लग्जरी कारों की दो फीसदी कीमत बढ़ाएगी ऑडी
इसके साथ ही, लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है. ऑडी इंडिया भारत में क्यू3 एसयूवी से लेकर स्पोर्ट्स कार आरएसक्यू8 तक कई वाहन बेचती है, जिनकी कीमत 42.77 लाख रुपये से 2.22 करोड़ रुपये के बीच है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी कहा कि वह भी जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है.
Also Read: PHOTO: माइलेज की चैंपियन है Maruti की ये एसयूवी कार, टिआगो और सी3 को दे रही टक्कर