एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि परिवर्तन करता है. ज्योतिष गणना में इसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन कई जातक के लिए शुभ होते हैं तो कुछ के लिए अशुभ. दोनों जातकों को इस समय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपना पूजा पाठ करना चाहिए. ताकि शुभ का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सके और अशुभ पर ब्रेक लग सके. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक ग्रह बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक के कुंडली में चंद्रमा कमजोर होते हैं तो व्यक्ति मानसिक पीड़ा से गुजरता है. वर्तमान समय में चंद्रमा वृषभ राशि में विराजमान है और जल्द ही यानी 29 नवंबर को चंद्रमा वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखा जा सकता है. लेकिन तीन राशि ऐसी है. जिससे चंद्रमा का राशि परिवर्तन करने से कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उस राशि में शामिल.
ज्योतिष गणना के मुताबिक 29 नवंबर को चंद्र देव रात्रि 1:21 बजे वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में चंद्रदेव 1 दिसंबर तक रहेंगे. चंद्र देव की इस राशि परिवर्तन करने की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तौर पर देखा जाता है. लेकिन, यहां पर चंद्रमा के राशि परिवर्तन करने से तीन जातक पर धनलक्ष्मी की बरसात होगी.
वृषभ राशि की जातक के लिए चंद्र देव का राशि परिवर्तन करना बहुत शुभकारी माना जाता है. इस दास के जातक को मानसिक तनाव से निजात मिलेगी धन संबंधित तमाम परेशानियां दूर होगी. व्यापार में वृद्धि होगी.
Also Read: Dhanu Sankranti 2023: साल में 12 संक्रांतियां में कब है धनु संक्रांति ? सूर्य किस दिन करेंगे इसमें गोचर
कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव है और इस राशि की जातक पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव रहता है. चंद्रमा के रस परिवर्तन करने से विशेष प्रकार का लाभ मिलेगा. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी.
मिथुन राशि के जातक के लिए चंद्र देव के राशि परिवर्तन करने से विशेष लाभ मिलेगा. सभी सुखों में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा की योग्य बनेंगे. लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847