14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला : झारखंड पवेलियन रहा आकर्षण का केंद्र, पर्यटन विभाग स्टॉल को मिला प्रथम स्थान

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का 27 नवंबर को समापन हुआ. मेले में फोकस स्टेट के रूप में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेले के आखिरी दिन भी झारखंड पवेलियन में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली.

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का 27 नवंबर को समापन हुआ. मेले में फोकस स्टेट के रूप में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र बना रहा. मेले के आखिरी दिन भी झारखंड पवेलियन में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. समापन के अवसर पर पवेलियन में दिये जा रहे आकर्षक छूट पर लोगों ने खूब खरीदारी की. झारखंड पवेलियन के निदेशक एसआर पासवान ने बताया कि इस वर्ष मेले में झारखंड पवेलियन की बिक्री लगभग 45 लाख रुपये रही. अगले साल झारखंड पवेलियन और ज्यादा आकर्षक उत्पादों तथा जानकारियों के साथ अपने पवेलियन को सुसज्जित करेगा.

झारखंड पवेलियन के पर्यटन विभाग स्टॉल को प्रथम स्थान

समापन के अवसर पर पवेलियन में भाग लेने वाले सभी सरकारी और निजी स्टाॅलों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें झारखंड पर्यटन को प्रथम, झारखंड खान विभाग को द्वितीय और झारखंड वन विभाग को तृतीय स्थान दिया गया.

Also Read: रांची : भू-अर्जन विभाग कार्यालय के पास पड़े हैं 600 करोड़ रुपये, भुगतान न होने से कई सड़क प्रोजेक्ट प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें