चास प्रखंड के चाकुलिया गांव में बंदरों ने आतंक मचा रखा है. ग्रामीण सब्जी सहित अन्य की खेती नहीं कर पा रहे हैं. बंदरों द्वारा नष्ट करने के कारण क्षेत्र में लोग सब्जी का उत्पादन करना छोड़ चुके हैं. वहीं अब बंदर सीधे लोगों पर हमला कर रहे हैं. आये दिन बंदर ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर रहे हैं. एक झुंड में बंदर एक साथ गांव में प्रवेश करते हैं. किसी को अपने नाखूनों से नोच रहे हैं, तो किसी को कान पकड़कर थप्पड़ मार देते हैं. वहीं बच्चों को अकेले पाकर उठाकर पटक भी देते हैं. महिलाएं व बच्चे अकेले निकलने से भी डर रहे हैं. हमले में सुरेश सिंह, विपिन कुमार सिंह, छोटू उर्फ अमित कुमार सहित कई लोग घायल हो चुके हैं. सभी इलाज भी करा रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन सहित वन विभाग को इस बंदर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि बंदर झुंड बनाकर आते हैं. घर के अंदर से खाद्य सामग्री, कपड़े व अन्य सामान उठा ले जाते हैं. कपड़ों को फाड़ भी देते हैं. महिला व बच्चों पर हमला कर देते हैं. बच्चों के हाथों से खाना खाने की सामान छुड़ाकर भाग जाते हैं. ग्रामीण अपने घरों की छत पर जाने से भी कतराते है .
Also Read: बोकारो : आर्थिक नाकेबंदी व हिंसक झड़प से ईएसएल स्टील (वेदांता) को हुआ 100 करोड़ का नुकसान