बिहार के मुजफ्फरपुर में शेखपुरा के करांडे थाना क्षेत्र से अपहृत छात्रा को नगर थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया के मैना गली से बरामद कर लिया गया है. करांडे पुलिस ने मंगलवार की देर रात मिठनपुरा पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मो. आजाद के रूप में की गयी है. उसने डेढ़ लाख रुपये में बिचौलिये से नाबालिग छात्रा को खरीदा था. देर रात ही शेखपुरा पुलिस बरामद छात्रा व गिरफ्तार आरोपित को लेकर चली गयी. दोनों से करांडे थाने पर बुधवार की देर शाम तक पूछताछ हुई.
मिठनपुरा थाना के अपर थानेदार राजबल्लभ कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात शेखपुरा के करांडे थाने की पुलिस आयी थी. वहां की पुलिस ने एक अपहृत छात्रा की बरामदगी के लिए मदद मांगी थी. पुलिस क्लब रोड, मालीघाट, तीन पोखरिया के बाद रेड लाइट एरिया स्थित मैना गली के एक मकान में छापेमारी करने पहुंची. वहां पहुंच कर पुलिस ने गेट खोलने के लिए कहा, तो घर के अंदर से जल्दी कोई जवाब नहीं आया. पुलिस के सख्ती दिखाने के बाद दरवाजा खोला गया. कमरे के अंदर से पुलिस ने अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया. एक आरोपित को भी पकड़ा गया. स्थानीय लोगों के अनुसार पकड़ा गया आरोपित मो. आजाद अपने ससुराल में रहता है. उसके साथ पत्नी, बच्चा व सास भी हैं. देर रात हुई कार्रवाई के बाद बुधवार की सुबह यह बात पूरे रेड लाइट एरिया में आग की तरह फैल गयी. लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे.
Also Read: Crime News: पति का दूसरी महिला से था चक्कर, पत्नी ने बीच सड़क पर चप्पल से कर दी पिटाई
करांडे थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि गत 20 अक्तूबर को उनके थाना क्षेत्र के एक गांव से किसान परिवार की नाबालिग बच्ची जो अपने गांव के दो युवकों के साथ निकली थी, उसे दूसरी गाड़ी में बैठा कर गायब कर दिया गया था. छात्रा के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छानबीन के दौरान पता चला कि बच्ची को मुजफ्फरपुर में रेड लाइट एरिया में बेचा गया है. इसके आधार पर छापेमारी कर छात्रा को बरामद कर लिया गया है. आरोपित मो. आजाद ने डेढ़ लाख रुपये में बच्ची को खरीदने की बात स्वीकार की है.
बेहोशी की दवा खिलाकर घटना का दिया था अंजाम
नाबालिग बच्ची का अपहरण कर बेचने में गांव के ही दो लोगो का नाम सामने आ रहा है. जो बालिका को घर से अगवा कर उसे चेवाड़ा-सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर ले जाकर एक अज्ञात वाहन में बेहोशी की दवा खिलाकर कर वहां पहुंचा दिया था. जिसे वहां डेढ़ लाख रुपये की राशि में बेच दिये जाने की बात पुलिस को बतायी गयी है. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आजाद से पूछताछ कर रही है.
छात्रा को बेचने के दोनों आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी
करांडे पुलिस नें आजाद से पूछताछ के आधार पर नाबालिग को डेढ़ लाख रुपये में बेचने के दोनों आरोपितों जो पीड़िता के ग्रामीण हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर छात्रा की बरामदगी की है.
रेड लाइट एरिया में पुलिस की बढ़ेगी सक्रियता
नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में शेखपुरा पुलिस की छापेमारी की सूचना नहीं दी गयी है. यहां से अपहृत बच्ची के बरामद होने की सूचना पर अब पुलिस की रेड लाइट एरिया में सक्रियता बढ़ेगी. संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी. चार माह पहले भी एक नाबालिग बच्ची को बेचने के लिए दो लोग पहुंचे थे. लेकिन, स्थानीय लोगों के विरोध के बाद दोनों शातिर बच्ची को लेकर फरार हो गये थे.