18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market Update: शेयर बाजार में उठा-पटक जारी, सेंसेक्स 128 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल

Share Market Opening: सुबह 11 बजे तक दोनों सूचकांकों में सुधार देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत यानी 128.70 अंक टूटकर 66,773.21 पर आ गया. जबकि, निफ्टी 0.090 प्रतिशत यानी 18.10 अंक टूटकर 20,078.50 पर कारोबार कर रहा था.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपनिंग में तेजी दिखी. हालांकि, कुछ ही देर में बाजार धम से गिर गया. ये गिरावट दोनों सूचकांकों में देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 118.2 अंक चढ़कर 67,020.11 पर पहुंच गया. निफ्टी 39.55 अंक बढ़कर 20,136.15 पर रहा. दोनों सूचकांकों ने बाद में शुरुआती बढ़त खो दी और वे निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 214.84 अंक गिरकर 66,687.07 पर और निफ्टी 55.80 अंक फिसलकर 20,040.80 पर पहुंच गया. इसके बाद, सुबह 11 बजे तक दोनों सूचकांकों में सुधार देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत यानी 128.70 अंक टूटकर 66,773.21 पर आ गया. जबकि, निफ्टी 0.090 प्रतिशत यानी 18.10 अंक टूटकर 20,078.50 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, निवेशकों को आज चार बड़ी कंपनियों के लिस्टिंग से काफी उम्मीद थी.

इन कंपनियों में मिला लाभ

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाभ में रहे. टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ ही बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 71.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Also Read: Share Market: Tata Tech, Gandhar Oil, Airtel, Thomas Cook, IDBI आज बाजार में भरेंगे जोश, अभी से कर लें तैयारी

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.30 प्रति डॉलर पर

रुपये ने लगातार तीसरे दिन अपनी बढ़त बनाए रखी और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 83.30 पर पहुंच गया. शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से भारतीय मुद्रा को बल मिला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि तेल उत्पादक देशों ओपेक प्लस की महत्वपूर्ण बैठक से पहले कच्चे तेल की कीमतें 82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं. इससे भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.31 पर खुला. फिर 83.29 से 83.32 प्रति डॉलर के बीच उसने कारोबार किया. इसके बाद अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.30 पर रहा, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.32 पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.78 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 71.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

(भाषा इनपुट)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें