मधुपुर : पाथरोल थाना क्षेत्र के कल्होड मोड़ से फिरौती के लिए अपहृत किये गये कपड़ा व्यवसायी मिथुन दास (25 वर्ष ) को पुलिस की लगातार छापेमारी व दबिश के बाद अपराधियों ने जसीडीह व रोहिणी के बीच मंगलवार की देर रात को छोड दिया. पाथरोल पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी को बरामद कर अपने साथ लाया. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने बुधवार को मधुपुर न्यायालय में 164 के तहत उसका बयान भी दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया कि करौं थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी मिथुन 27 नवंबर की रात को सिमरातरी गांव से मधुपुर के भेडवा बारात में जा रहे थे. इसी क्रम में सारठ- मधुपुर एनएच-114ए पर कल्होड़ मोड़ के पास दो चारपहिया वाहनों पर सवार होकर आये 7-8 सशस्त्र अपराधियोें ने वाहन को ओवरटेक कर रोक लिया और रात को करीब साढ़े बारह बजे व्यवसायी का अपहरण कर लिया. घटना के बाद मिथुन के साथ वाहन में सवार होकर बारात जा रहे उसके जीजा निरंजन दास ने 28 नवंबर को पाथरोल थाना में फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज कराया. इस बीच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र सिंह व पाथरोल के प्रभारी थाना प्रभारी अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कई ठिकानों में छापेमारी की.
अपहरणकर्ता ने मिथुन के घर में लगातार वाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगनी शुरू कर दी. पहले अपहरणकर्ताओं ने 80 लाख की फिरौती मांगी, फिर 10 लाख में बात फाइनल हुआ. इस बीच मिथुन के घर वाले पैसे की व्यवस्था करने में लगे हुए थे. वहीं पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही थी और कार्रवाई को लेकर मिथुन दास के घरवालों के सभी मोबाइल में इंटरनेट सेवा को बंद करा दिया. पुलिस की लगातार दबिश के बीच आखिरकार अपहरणकर्ताओं ने 28 की रात को करीब आठ बजे मिथुन को रोहिणी के पास छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस उसे बरामद कर पाथरोल लायी और घटना के बारे में पूछताछ की. बताया जाता है कि मिथुन की गौरीपुर में कपड़े की दुकान है. वहीं वह पढ़ाई भी करता है. पुलिस विभिन्न बिंदुओ पर मामले को लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हुई है.