Pre-Wedding Photoshoot Places In Agra: आगरा एक ऐतिहासिक और प्रमुख शहर है, जो उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है. यह शहर यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है. इसे मोहब्बत की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर कई ऐसी जगहे हैं जहां आप प्री-वेडिंग शूट करा सकते हैं. चलिए जानते हैं आगरा में फोटोशूट के लिए बेस्ट जगहें कौन सी हैं.
आप अगर प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आगरा में जगह खोज रहे हैं तो ताजमहल जा सकते हैं. सूर्यास्त या सूर्योदय के समय में यहां का नजारा देखने लायक होता है. इसके अलावा आप ताजमहल के विभिन्न कोनों से शूट करा सकते हैं. जैसे कि यमुना नदी के किनारे से या गेट के पास से आप अपने पार्टनर के साथ फोटो क्लिक करा सकते हैं.
दशहरा घाट
प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह आगरा का दशहरा घाट है. यहां दूर-दूर से कपल्स सिर्फ फोटो क्लिक कराने के लिए आते हैं. अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं.
आगरा में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आप कीठम झील जा सकते हैं. यह सुंदर झील आगरा से लगभग 20 किमी और सिकंदरा से 12 किमी की दूरी पर है.
फतेहपुर सीकरी
प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए फतेहपुर सीकरी सबसे बेस्ट जगह है. आगरा का यह मशहूर ऐतिहासिक स्थल है. इसे मुग़ल सम्राट अकबर द्वारा बनवाया गया था. फिलहाल ताजमहल के बाद प्री-वेडिंग शूट के लिए यह सबसे खूबसूरत प्लेस है.
Also Read: PHOTOS: ये हैं पश्चिम बंगाल की बेस्ट जगहें, जानिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय और इसका इतिहास
आपकी अगर शादी होने वाली है और फोटोशूट के लिए उत्तर प्रदेश में जगह खोज रहे हैं तो आगरा जा सकते हैं. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक जगहें मिल जाएंगी जहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत तस्वीरें खींचवा सकते हैं. अकबर का मकबरा प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट जगह है.
आगरा का किला
आज के समय में शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट का प्रचलन सबसे अधिक चल गया है. कपल्स इस पल को यादगार बनाने के लिए पहले शादी एक साथ फोटो क्लिक कराते हैं. आप भी अगर प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं तो यूपी में स्थित आगरा का किला जा सकते हैं. यहां का व्यू देखने लायक होता है. यह जगह प्री वेडिंग के फोटोशूट के लिए सबसे है.