14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Poll Results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है

Undefined
Exit poll results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त 7

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है वहीं तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आगे रहने की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना को 30 नवंबर को वोट डाले गए थे. मिजोरम में सात नवंबर को मतदान हुआ था. इन सभी राज्यों में मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

Undefined
Exit poll results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त 8

राजस्थान का Exit Poll

‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’

इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई हैं, हालांकि कई अन्य सर्वेक्षणों में भाजपा के आगे रहने का अनुमान लगाया गया है. ‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ के सर्वेक्षण के अनुसार, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस 42 प्रतिशत मतों के साथ 86 से 106 सीटें हासिल कर सकती है तो भाजपा को 41 प्रतिशत मतों के साथ 80 से 100 सीटें हासिल हो सकती हैं.

कांग्रेस – 86 से 106 सीटें

बीजेपी – 80 से 100 सीटें

टीवी9-पोलस्ट्रेट

टीवी9-पोलस्ट्रेट’ के सर्वेक्षण के अनुसार, राजस्थान में भाजपा 100 से 110 सीटें हासिल करके सरकार बना सकती है तो सत्तारूढ़ कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे में कहा गया है कि राजस्थान में अन्य को पांच से 15 सीटें हासिल हो सकती हैं.

बीजेपी – 100 से 110 सीटें

कांग्रेस – 90 से 100 सीटें

अन्य – 5 से 15 सीटें

‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’

एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में भाजपा 108 से 128 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है जबकि कांग्रेस को 56 से 72 सीटों के साथ संतोष करना पड़ सकता है.

भाजपा – 108 से 128 सीटें

कांग्रेस – 56 से 72 सीटें

Undefined
Exit poll results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त 9

मध्य प्रदेश का Exit Poll

‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’

‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में भाजपा को 45 प्रतिशत मतों के साथ 151 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 38 प्रतिशत मतों के साथ 74 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

बीजेपी – 139 से 163 सीटें

कांग्रेस – 62 से 86 सीटें

अन्य – 1 से 9 सीटें

‘टीवी9-पोलस्ट्रेट’

‘टीवी9-पोलस्ट्रेट’ के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधानसभा में 111-121 सीटें मिल सकती हैं तो भाजपा के खाते में 106-116 सीटें जा सकती हैं.

कांग्रेस – 111 से 121 सीटें

बीजेपी – 106 से 116 सीटें

‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’

‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांटे का मुकाबले का अनुमान लगाया गया है, लेकिन भाजपा को बढ़त दिखाई गई है. इसके अनुसार, भाजपा को 140 से 162 सीटें तो कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं.

बीजेपी – 140 से 162 सीटें

कांग्रेस – 68 से 90 सीटें

अन्य – 0 से 3 सीटें

‘रिपब्लिक-मैट्रिज

‘रिपब्लिक-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, भाजपा को 118-130 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 97 से 107 सीटें हासिल हो सकती हैं.

बीजेपी – 118 से 130 सीटें

कांग्रेस – 97 से 107 सीटें

अन्य – 0 से 2 सीटें

Also Read: Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में जातिगत वोटिंग करेगी सरकार का फैसला, तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे
Undefined
Exit poll results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त 10

छत्तीसगढ़ का Exit Poll

‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’

‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बन सकती है. इस सर्वेक्षण के आंकड़े के अनुसार, कांग्रेस 57 सीटें हासिल कर सकती हैं तो भाजपा को 33 सीटें मिल सकती हैं.

बीजेपी – 33 सीटें

कांग्रेस – 57 सीटें

‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’

‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ के एग्जिट पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 42 प्रतिशत मतों के साथ 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं तो भाजपा को 41 प्रतिशत वोट के साथ 36 से 46 सीटें हासिल हो सकती हैं.

बीजेपी – 36 से 46 सीटें

कांग्रेस – 40 से 50 सीटें

एबीपी-सी वोटर

‘एबीपी-सी वोटर’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 सीटें हासिल हो सकती हैं तो भाजपा को 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं.

बीजेपी – 36 से 48 सीटें

कांग्रेस – 41 से 53 सीटें

जन की बात

‘जन की बात’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 42 से 53 सीटें हासिल हो सकती हैं. जबकि बीजेपी को 34 से 45 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 0 से 3 सीटें जा सकती हैं.

बीजेपी – 34 से 45 सीटें

कांग्रेस – 42 से 53 सीटें

अन्य – 0 से 3 सीटें

Undefined
Exit poll results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त 11

तेलंगाना का Exit Poll

ज्यादातर सर्वेक्षणों में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ के एग्जिट पोल के अनुसार 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 63-79 सीट हासिल करके सरकार बना सकती है. भारत राष्ट्र समति को 31-47, एआईएमआईएम को 5-7 और भाजपा को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. टीवी9-पोलस्ट्रेट’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 49-59 सीटें और बीआरएस को 48 से 58 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को पांच से 10 तो एआईएमआईएम को 6 से आठ सीटें मिल सकती हैं. ‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज’ के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस 58 से 68 सीटें हासिल करके सरकार बना सकती है तो बीआरएस को 46 से 56 सीटें हासिल हो सकती हैं. भाजपा को चार से नौ और एआईएमआईएम को छह से आठ सीटें मिल सकती हैं.

Undefined
Exit poll results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त 12

मिजोरम में खंडित जनादेश

ज्यादातर एग्जिट पोल में मिजोरम में खंडित जनादेश रहने का अनुमान है. ‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 40 सदस्यीय विधानसभा में 14 से 18 सीटें हासिल हो सकती हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 12-16 सीटें हासिल हो सकती हैं तो कांग्रेस को आठ से 10 और भाजपा को अधिकतम दो सीटें मिल सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें