20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exit Poll Results 2023: एमपी में बीजेपी की वापसी? बोली कांग्रेस- देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं

Madhya Pradesh Exit Poll Results 2023 : देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आये ज्यादातर एग्जिट पोल में गुरुवार को मध्य प्रदेश में बीजेपी को आगे बताया गया. एग्जिट पोल के बाद से नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. जानें किसने क्या कहा

Undefined
Exit poll results 2023: एमपी में बीजेपी की वापसी? बोली कांग्रेस- देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं 8

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आये ज्यादातर एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को आगे बताया गया जिसके बाद से कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी दौड़ पड़ी है हालांकि काउंटिंग तीन दिसंबंर को होगा जिसके बाद पूरा सीन साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी.

Undefined
Exit poll results 2023: एमपी में बीजेपी की वापसी? बोली कांग्रेस- देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं 9

इस बीच और विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया है कि वे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं. विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे एग्जिट पोल की मानें तो, मध्य प्रदेश में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है, हालांकि कुछ में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है.

Undefined
Exit poll results 2023: एमपी में बीजेपी की वापसी? बोली कांग्रेस- देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं 10

एग्जिट पोल के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं शुरुआत से ही और प्रचार के दौरान भी कहता रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह और नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं की बदौलत की वजह से हम जनता का विश्वास जीतने में कामयाब हो सके हैं.

Undefined
Exit poll results 2023: एमपी में बीजेपी की वापसी? बोली कांग्रेस- देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं 11

इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने भी एग्जिट पोल के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं… कई एग्जिट पोल से पता चला है कि कांग्रेस राज्य में सरकार बना रही है, जबकि कई थोड़ा अलग दिखाने का काम कर रहे हैं.

Undefined
Exit poll results 2023: एमपी में बीजेपी की वापसी? बोली कांग्रेस- देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं 12

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के पूर्वानुमान अलग-अलग होते हैं और उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं दृढ़ता से कह सकता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 130 से अधिक सीट जीतने जा रही है.

Undefined
Exit poll results 2023: एमपी में बीजेपी की वापसी? बोली कांग्रेस- देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं 13

दतिया सीट से चुनाव लड़ने वाले राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी 165 से अधिक सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल ने राज्य से कांग्रेस के ‘‘बाहर निकलने’’ का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.

Also Read: Exit Poll Results 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी और छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त
Undefined
Exit poll results 2023: एमपी में बीजेपी की वापसी? बोली कांग्रेस- देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं 14

यहां चर्चा कर दें कि पांच राज्यों में चुनाव सात नवंबर से 30 नवंबर के बीच हुए थे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश में लोगों ने 17 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें