12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB : नई पूल कार देख बैठने की सीट पर लगा प्लास्टिक फाड़ने लगे छात्र, चालक एवं खलासी ने बेरहमी से कर दी पिटाई

पुलिस को जांच में पता चला कि कार में बैठने के बाद आपस में मजाक-मजाक में बच्चे नई सीटों का प्लास्टिक फाड़ने लगे. यह देखकर पूल कार के चालक ने छात्रों को काफी डांटा. पुलिस को जांच में बताया कि छात्रों ने इसकी परवाह नहीं थी. इसके बाद भी वे प्लास्टिक फाड़ने लगे.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : स्कूल में छुट्टी के बाद घर ले जाते समय पूलकार में दो छात्रों को बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने पूलकार चालक और उसके खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना महानगर में स्थित शेक्सपीयर सरणी थानाक्षेत्र में स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की है. गिरफ्तार पूल कार चालक का नाम झंटू सरदार एवं खलासी का नाम राजू मंडल बताया गया है. दोनों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपियों को दो दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.


क्या था मामला

पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद छात्र के अभिभावक ने शिकायत में बताया कि मारपीट में चोंटिल हो गये छात्र 11 साल हैं. दोनों छात्र शेक्सपीयर सरणी इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई करते हैं. दोनों छात्रों का घर दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में हैं. रोजाना की तरह दोनों बुधवार शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद पूलकार से घर लौट रहे थे. कार बिल्कुल नई होने के कारण भीतर बैठने की सीट पर प्लास्टिक लगा हुआ था. पुलिस को जांच में पता चला कि कार में बैठने के बाद आपस में मजाक-मजाक में बच्चे नई सीटों का प्लास्टिक फाड़ने लगे. यह देखकर पूल कार के चालक ने छात्रों को काफी डांटा. पुलिस को जांच में बताया कि छात्रों ने इसकी परवाह नहीं थी. इसके बाद भी वे प्लास्टिक फाड़ने लगे.

Also Read: Bengal News : तृणमूल में ‘श्रीकृष्ण-अर्जुन’ के समान हैं ममता और अभिषेक : मदन मित्रा
पूलकार में ही चालक ने बच्चे की शुरू कर दी पिटाई

पुलिस को जांच में पता चला कि दोबारा बच्चों को प्लास्टिक फाड़ते देख पूलकार चालक और खलासी ने छात्र को पूलकार के भीतर ही पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद ही पूल कार में किशोर रोने लगा. इसके बाद भी दोनों आरोपियों का गुस्सा कम नहीं हुआ. पुलिस को जांच में पता चला कि इसके बाद वे भवानीपुर में जहां बच्चे उतरनेवाले थे, वहां उन्हें न उतार कर इसके बजाय चालक उन्हें काफी आगे ले गया. इसके बाद पूल कार में बच्चे चिल्लाने और रोने लगे. जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें धमकी देकर चुप कराने की कोशिश की.

Also Read: WB News : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने को भेजा ईमेल
शेक्सपीयर सरणी थानाक्षेत्र में स्थित एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ते हैं दोनों छात्र

इसके बाद कुछ दूरी पर जबरन पूलकार से धक्का देकर सड़क किनारे उतार दिया. वहां से दोनों छात्र सड़क पर पैदल चलकर घर पहुंचे. घर जाकर वे फूट-फूटकर रोने लगे. पूरी घटना अपने माता-पिता को बताने के बाद शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद देर रात ड्राइवर और खलासी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. जहां मारपीट की घटना हुई, पुलिस उन इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से मामले की जांच कर रही है.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, लंबित फंड की मांग की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें