दिल्ली से सुबह 10:20 बजे पटना आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-8721 शुक्रवार को लगभग आठ घंटे देर से लैंड हुई. सुबह 8:30 बजे की बजाय यह फ्लाइट शाम 4:33 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से ही पटना के लिए रवाना हुई और पटना एयरपोर्ट पर शाम 6.08 बजे लैंड हुई. फ्लाइट लेट होने से नाराज यात्रियों ने दिल्ली में वोर्डिंग गेट नंबर 54 पर जमकर हंगामा किया. हलांकि बाद में एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ और सीआइएसएफ के सुरक्षा कर्मियों ने समझाबुझा कर मामला शांत कराया. दरअसल, जिस फ्लाइट को पटना के लिए उड़ान भरनी थी, वही सात घंटे लेट दिल्ली पहुंची थी.
इधर, विमान के देर से लैंड होने के कारण पटना से दिल्ली जाने के लिए इस विमान का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी बहुत परेशानी हुई. उनमें से अधिकतर सुबह आठ-नौ बजे ही एयरपोर्ट पर पहुंच गये थे. उन्हें पूरा दिन पटना एयरपोर्ट पर अपने फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा. इससे नाराज कई यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर भी हंगामा किया और एयरलाइंस कर्मियों पर अपना आक्रोश जताया. इसके अलावा आठ अन्य विमान भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आये गये. इनमें से दो को छोड़कर अन्य सभी की देरी एक घंटे से कम की रही.
Also Read: शिक्षक भर्ती परीक्षा दूसरा चरणः इ-एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पांच को पता चलेगा सेंटर