14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : जरडा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, डीसी ने कहा ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलायें

जरडा पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, बीडीओ रेखा रेशमा मिंज, प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने शिविर का निरीक्षण किया.

जारी प्रखंड स्थित जरडा पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, बीडीओ रेखा रेशमा मिंज, प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने शिविर का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. इसके बाद जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी. जरडा, परसा, तिलहैटोली मारियमटोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त से जल जीवन मिशन के तहत लगाये जा रहे जलमीनार को लेकर शिकायत की. इस पर उपायुक्त ने कहा कि इसे मैं देखता हूं. परिसंपत्ति वितरण के क्रम में 10 पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, 20 लोगों के बीच कंबल, 10 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छह छात्राओं के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. पंचायत के छह समूहों को केसीसी ऋण के तहत 60 हजार रुपये का ऋण दिया गया. इसके बाद उपायुक्त ने सभी विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि सिर्फ आवेदन लेने से काम नहीं चलेगा. उसे हर हाल में ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलाना है. मौके पर बीपीओ कांति कुमारी, मो वसीम, पवन कुमार, विनोद एक्का, महेश भगत, विनय एक्का, माइकल कुजूर, रजनी मिंज आदि मौजूद थे.

Also Read: गुमला : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हर घर शौचालय योजना, लोग बाहर जाने को हैं मजबूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें