रांची : रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के रूट को डायवर्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार अब ये ट्रेन हावड़ा, खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, पुरुलिया, मुरी होते हुए यह रांची जायेगी और आयेगी. इसे लेकर रेलवे की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है. जो आज यानी कि तीन दिसंबर को प्रभावी रहेगा.
किराया की बात करें तो रांची से हावड़ा तक की यात्रा के लिए आपको एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में 2200 रुपए (कैटरिंग सेवा के साथ) का भुगतान करना होगा. अगर आप बिना कैटरिंग सेवा के यात्रा करते हैं, तो इसके लिए आपको 2045 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप चेयर कार (सीसी) में यात्रा करते हैं, तो आपको 1155 रुपए (कैटरिंग के साथ) चुकाने होंगे, जबकि बिना कैटरिंग के आप 1030 रुपए में रांची से हावड़ा पहुंच सकते हैं.
Also Read: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का बदलेगा टाइम टेबल, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लिया जा रहा फैसला
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से किराए का जो चार्ट जारी किया गया है, उसमें न्यूनतम किराया 460 रुपए है. खड़गपुर से हावड़ा के बीच यात्रा करेंगे, तो आप 460 रुपए में वंदे भारत से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. रांची से सबसे कम किराया 470 रुपए है. किराए की यह राशि रांची से पुरुलिया स्टेशन के बीच का है. रांची से पुरुलिया जाने पर चेयर कार में आपको 470 रुपए (बिना कैटरिंग सेवा के) देने होंगे. अगर आप कैटरिंग सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको रांची से पुरुलिया के लिए 590 रुपए का भुगतान करना होगा. हावड़ा से खड़गपुर या खड़गपुर से हावड़ा के लिए अगर आप कैटरिंग सेवा के साथ टिकट कटाएंगे, तो आपको 585 रुपए का भुगतान करना होगा.