UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रात और सुबह ठंड के जोर पकड़ने के बीच दिन के समय धूप निकलने की वजह से कई जगह गर्मी की स्थिति बनी हुई है. वहीं बारिश और बादलों के छाए रहने के कारण से कई जगह धूप नहीं निकल पा रही है. मौसम पूरी तरह साफ नहीं हो सका है. कुछ स्थानों पर बारिश की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम का नमी का स्तर बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में ओस और ज्यादा घनी होगी. दिसंबर की शुरुआत होने के साथ ही अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और दूसरे सप्ताह से ठंड पहले की अपेक्षा ज्यादा जोर पकड़ेगी. राजधानी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा सहित प्रदेश के अधिकांशी हिस्सों में रविवार सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई. दृष्यता कम होने की वजह से वाहन चालकों को सुबह के वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह दृश्यता 25 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. वहीं कोहने के कारण ट्रेन और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. इसके साथ ही कोहरे की स्थिति में बसों की गति पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरा और घना होने की चेतावनी जारी की है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक रविवार को पूर्वी यूपी और दक्षिणी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं 4 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का मौसम रहेगा. इसके बाद 5 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रह सकता है. 6 दिसंबर को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम देखने को मिल सकता है.
Also Read: UP Weather AQI Today: यूपी के मेरठ की हवा दिल्ली से भी अधिक जहरीली, कई जिलों में आज बारिश से बदलेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 7 दिसंबर को पूर्वांचल में अलग-अलग स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की स्थिति हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं 8 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में बहुत बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. इसके बाद धीरे-धीरे दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. आने वाले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अरब सागर से लगातार नमी का संचार हो रहा है. इसके कारण पुरवा हवा चल रही है. इसका असर 3 दिसंबर को दिखेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.वहीं प्रदेश के सुदूर दक्षिणी हिस्से में आगामी 5-6 दिनों के दौरान बारिश के आसार हैं. अगले चौबीस घंटे के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी ओडिशा, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.