पटना में राजद के नेता की गाड़ी पर फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना दानापुर में शनिवार रात की बतायी जा रही है. जहां रुपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा स्थित सौभाग्य शर्मा पथ पर अपराधियों ने राजद नेता ओमप्रकाश उर्फ बबलू की गाड़ी पर गोलीबारी की. ओमप्रकाश राजद के धनरुआ प्रखंड के प्रदेश सचिव हैं. बताया जा रहा है कि राजद नेता गाड़ी के अंदर मौजूद थे और ताबड़तोड़ गोली बदमाशों के द्वारा चलायी गयी. अपराधियों के निशाने पर राजद नेता ओमप्रकाश थे. राजद नेता ने किसी तरह सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकुनपुरा स्थित सौभाग्य शर्मा पथ पर अचानक राजद नेता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. घात लगाए अपराधियों ने आरजेडी नेता ओमप्रकाश उर्फ बबलू की हत्या करने की कोशिश की. आरजेडी नेता ने किसी तरह सीट के नीचे झुक कर अपनी जान बचाई. अपराधियों ने राजद नेता को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया और फरार हो गए. इसकी जानकारी देर रात को रूपसपुर थानाध्यक्ष को दी गयी .जिसके बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गयी.
पुलिस ने मौके पर से तीन खोखे बरामद किए हैं. पीड़ित राजद नेता ओमप्रकाश उर्फ बबलू दुकान से वापस लौट रहे थे और इसी दौरान उन्हें निशाना बनाया गया. आरजेडी नेता ने बताया की वो रोज की तरह राजा बाजार स्थित अपने दुकान से घर लौट रहे थे. घर के करीब ही मोड़ के पास गाड़ी धीमी की गयी. इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने सामने से दो गोली गाड़ी पर मारी. बताया कि ड्राइविंग सीट पर ही किसी तरह झुककर उन्होंने अपनी जान बचायी. राजद नेता ने जमीन विवाद का भी एक मामला पुलिस को बताया है.
इस घटना को लेकर रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया की शनिवार की देर रात राजद नेता ओमप्रकाश उर्फ बबलू की गाड़ी पर अपराधियों ने गोली गोलियां चलाई है. इस हमले में राजद नेता बाल-बाल बच गए. पुलिस ने मौके पर से तीन खोखे बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.