![Mp, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर Bjp, पार्टी ऑफिस में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/aa22ec41-8fc6-4a66-a88c-745be74d22ac/bjp_5.jpg)
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के अब तक आए रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी करती दिख रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को वह उससे छीनती नजर आ रही है. इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिलती दिख रही है जहां वह भारी बहुमत की ओर अग्रसर है.
![Mp, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर Bjp, पार्टी ऑफिस में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d5967333-cf76-4c90-9773-09699fb5474d/bjp_2.jpg)
बीजेपी को तीन राज्यों में मिलती जीत से पार्टी में उत्साह है. बीजेपी दफ्तरों में जश्न का माहौल है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता रंग गुलाल उड़ा रहे हैं. जीत की मिठाइयां बांटी जा रही है.
![Mp, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर Bjp, पार्टी ऑफिस में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/400d6057-82bf-4887-bb20-009d7f446bd2/bjp_4.jpg)
पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर आतिशबाजी कर रुझानों में मिली जीत को अभी से ही सेलिब्रेट करने लगे हैं.
![Mp, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर Bjp, पार्टी ऑफिस में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/df0fbdff-5501-4145-88b1-5621bc2e1534/bjp.jpg)
बीजेपी नेता और कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते और मिठाइयां बांटते जीत की खुशी मना रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि नतीजे दिखाते हैं कि लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को स्वीकार किया है.
![Mp, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर Bjp, पार्टी ऑफिस में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/b6d720cd-9470-480a-96cd-669cea93e186/bjp_6.jpg)
मतगणना शुरू होने से पहले बीजेपी दफ्तरों में कोई खास चहल-पहल नहीं थी, लेकिन जैसे जैसे नतीजे पक्ष में आने शुरू हुए, बीजेपी ऑफिस की हलचल तेज हो गई.
![Mp, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर Bjp, पार्टी ऑफिस में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/62684e16-6a36-45b1-9d0d-2a58b7c02baa/bjp_1.jpg)
पार्टी नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी के बैनर और पोस्टर के साथ-साथ पार्टी झंडे को लेकर सड़कों पर जश्न मनाता नजर आया.
![Mp, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर Bjp, पार्टी ऑफिस में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4ba3bdc2-3ed7-4cdf-ab8a-e05cc542519a/bjp_7.jpg)
बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है तो वहीं कांग्रेस दफ्तरों में सन्नाटा पसरा है.
![Mp, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत की ओर Bjp, पार्टी ऑफिस में जश्न, कांग्रेस कार्यालय में पसरा सन्नाटा 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ee3a161a-7864-4973-86b7-44a21f27ac40/bjp_8.jpg)
दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में एक दो लोग ही नजर आये. कांग्रेस ने वोटों की गिनती से पहले काफी तैयारी की थी, अगल-अलग बैनर बनवाये गये थे, लेकिन तीन राज्यों में मिलती हार से पार्टी ऑफिस में सन्नाटा पसरा है.