11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 12 से

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ गुमला के कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को गुमला प्रधान डाकघर परिसर में हुई.

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ गुमला के कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को गुमला प्रधान डाकघर परिसर में हुई. बैठक में संघ की केंद्रीय समिति ने ग्रामीण डाक सेवकों की मांगों को लेकर 12 दिसंबर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने के लिए गये निर्णय पर चर्चा की गयी. साथ ही केंद्रीय संघ के निर्णय के आलोक में गुमला डिवीजन द्वारा अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. संघ के अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति व सचिव प्रेम एक्का ने बताया कि समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रुपये तक बढ़ाने, जीडीएम ग्रेच्युटी में वृद्धि करने, कर्मियों के परिवार को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, विभागीय इन्क्रीमेंट तीन प्रतिशत से बढ़ा कर 10 प्रतिशत करने, पेंशन समेत अन्य लाभ देने, जीडीएस के कार्य को पांच घंटे से बढ़ा कर आठ घंटे करने, टारगेट के नाम पर जीडीएस का शोषण बंद करने, डाकघर की सेवाओं को बढ़ाने और काम में तेजी लाने के लिए सभी शाखा कार्यालयों को लैपटॉप, प्रिंटर व ब्रॉडबैंड नेटवर्क की सुविधा देने समेत अन्य मांगे शामिल हैं. मांगों को लेकर आंदोलन करते आये हैं. अब अनिश्चिकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है. हड़ताल से डाकघरों में डाक की आवाजाही, वितरण, डाकघर खाता में जमा व निकासी जैसे कार्य प्रभावित होंगे. साथ ही ग्रामीणों को चेकबुक, पैन कार्ड, कॉल लेटर, ज्वाइनिंग लेटर समेत अन्य जरूरी कागजात भी समय पर नहीं मिल पायेंगे. इससे न केवल आम ग्रामीणों, बल्कि रोजी-रोजगार की तलाश कर रहे युवा वर्ग के लोगों को परेशानी होगी. इसकी सारी जिम्मेवारी डाक विभाग व भारत सरकार की होगी. बैठक में प्रभु प्रसाद साहू, गोल्डेन खलखो, प्रभु गोप, संतोष कुमार पंडा, प्रेमचंद उरांव, विनोद प्रसाद, यदुनंदन प्रसाद, गायत्री पाठक, प्रमोद प्रसाद, संत उरांव मौजूद थे.

Also Read: गुमला : ठप हो गया है गुमला शहर का विकास, जानें क्या है कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें