15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : 166 आंगनबाड़ी केंद्रों में 146 का अपना भवन नहीं को अपना भवन एक भी केंद्र में नहीं ही बिजली

सारवां-सोनारायठाढ़ी प्रखंड सहायक अध्यापक मोर्चा द्वारा देवघर के सारवां में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिलकर अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि महागठबंधन सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों को किये गये वादों से जुड़े चुनावी घोषणा पत्र का अनुपालन नहीं किया गया.

बाल विकास परियोजना के तहत सार वां एवं सोनारायठाढी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के नोनीहालों एवं गर्भवती तथा धात्री महिलाओं के साथ किशोरियों को पूरक पोषाहार उपलब्ध कराने के साथ तीन वर्ष से लेकर छह वर्ष तक बच्चों को प्राथमिक शिक्षा को लेकर 166 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं . उक्त केंद्रों 47790 नोनीहाल को पूरक पोषाहार के साथ अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है . इसके अलावा 4445 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार के पौष्टिक आहार दिए जाते हैं . इस संबंध में बाल विकास परियोजना कार्यालय सारवां से मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रखंडों में 166 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है. जिसके लिए 332 सेविका और सहायिका का चयन किया गया है . कार्यालय के अनुसार 146 केंद्र को अपना भवन है. 15 केंद्र सामुदायिक भवन में एवं पांच किराए पर चलता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 122 केंद्र में पीने का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है . 96 केंद्र में शौचालय की व्यवस्था है . 166 में से किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है . पेयजल के लिए सोलर सिस्टम से आंगनबाड़ी केंद्र को स्वच्छ पेयजल तथा कुछ केंद्र में चापानल से उपलब्ध कराया जाता है.


सहायक अध्यापक मोर्चा ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सारवां-सोनारायठाढ़ी प्रखंड सहायक अध्यापक मोर्चा द्वारा देवघर के सारवां में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिलकर अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि महागठबंधन सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों को किये गये वादों से जुड़े चुनावी घोषणा पत्र का अनुपालन नहीं किया गया और ना ही वादे पूरे किये गये. ज्ञापन में महागठबंधन सरकार द्वारा तीन महीने के अंदर सभी 12 शिक्षकों को वेतनमान दिया जायेगा. समान काम, समान वेतन के वादे भी पूरे नहीं होने से सहायक अध्यापकों में निराशा है. इस अवसर पर राज्य इकाई के सुशील झा, राजेश कुमार, सहायक अध्यापक सुबल दास, नंदू महतो, प्रदीप नाथ मिश्रा, दुर्योधन चौधरी, सुमित कुमार, रंजीत बरनवाल, मुकेश मिश्रा, विनय मिश्रा, नित्यानंद मंडल, शशांक शेखर यादव, दारा हाजरा, अरशद हुसैन, दलचंद किस्कू, मनोज कुमार, दिलीप कुमार वर्मा, राकेश राय, मनोज कुमार राय, प्रमोद सिंह, बम शंकर राय, प्रदीप कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर यादव, प्रमुख कुमार, अरुण सिंह, रूबी सिंह, सुधा कुमारी, उज्ज्वल बलियासे, विजय बलियासे आदि सहायक अध्यापक उपस्थित थे.

Also Read: देवघर : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें