कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनारायठाढ़ी प्रखंड में कई सड़कों का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास ही मेरा राजनीति का उद्देश्य है. सोनारायठाढ़ी प्रखंड के तिलकपुर, कुसुमथर पंचायत के बंदरपहरी, व बरमोतरा पंचायत के बरमोतरा व सड़क विहीन गांव चोरामारनी में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार आम जनता की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाओं से लाभान्वित कर रही हैं. मौके पर जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, जिप सदस्य राजीव कुमार, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष नाजाबुल अंसारी, सदस्य कृष्णा पासवान, मुखिया सुमित कुमार मंडल, राजेश यादव, बीरेंद्र यादव, राजकिशोर मुर्मू आदि थे.
सारवां प्रखंड के नवासार गांव में शनिवार को फसल कटाई दिवस सह जागरुकता कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर 25 वर्गमीटर में किसानों से धान फसल की कटाई करायी गयी. इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि मनीष पांडेय, प्रखंड प्रतिनिधि मिंटी कुमार ने किसानों को जरूरी जानकारियां दी. इस अवसर पर किसान हेमत वर्मा, पिंकू राउत, वीरेंद्र वर्मा, राजेंद्र वर्मा, कार्तिक वर्मा, गौतम वर्मा आदि मौजूद थे.
देवीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह में फंदे से लटक कर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम उज्जवल राउत है. स्थानीय लोगों की सूचना पर देवीपुर थाना प्रभारी सदलबल चौधरीडीह पहुंचे. पड़ोसियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि उज्जवल की पत्नी बीते तीन माह से देवघर में रह कर काम कर रही है. इस कारण वह मानिसक अवसाद में रहने लगा था. इस कारण उसने अपने कमरे को बंद कर फंदे से लटक कर जान दे दी. इधर, पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
Also Read: देवघर : जहां सांसद डॉ निशिकांत थे प्रभारी, वहां चार सीट जीत गयी भाजपा