देवघर पुलिस ने प्रतिबिंब एप के सहयोग से साइबर ठगी के धंधे में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. शनिवार व रविवार को साइबर थाना की पुलिस ने सारठ, पथरड्डा, पाथरोल, करौं व खागा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 12 आरोपियों को साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार ठगों के पास से 25 मोबाइल फोन, 39 सिम कार्ड, आठ एटीएम कार्ड व दो पासबुक बरामद किये हैं. इसकी जांच साइबर सेल टेक्निकल टीम द्वारा किये जाने पर देशभर में 54 साइबर क्राइम किये जाने का लिंक प्राप्त हुआ है. इस आधार पर गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की गयी, तो साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार साइबर आरोपियों में सारठ थाना क्षेत्र के नगरो गांव निवासी मनोज दास, खैरा गांव निवासी जनार्दन मंडल, शगरूबाद-फुलचुवा गांव निवासी नरेश दास, बेहरा गांव निवासी सत्यनारायण कुमार महरा, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी बिहारी दास, करौं थाना क्षेत्र के सिमरातरी गांव के रहनेवाले मनीष दास व वीरेंद्र दास, करौं थाना क्षेत्र के चौपकियारी व जोत गांव निवासी प्रमोद दास, बाबूलाल रवानी, बहरुद्दीन अंसारी, खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसनी गांव निवासी इकबाल अंसारी व कसराइडीह गांव निवासी शाहबाज अंसारी के नाम शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, जब्त मोबाइल का आइएमइआइ नंबर जांच कराये जाने पर पता चला है कि युवक द्वारा सरकारी वेबसाइट की खामियों को ढूंढ़ कर उसमें फर्जी नंबर को एड करवा कर लोग झांसे में लेते थे और ठगी का शिकार बनाते थे. साथ ही फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर ठगी करते थे.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार 12 आरोपियों में से चार आरोपियों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है तथा उनके खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज है. पुलिस पदाधिकारी मामले की टेक्निकल सेल के द्वारा जांच करा रहे हैं.
Also Read: देवघर : पुलिस ने 43 बाइक चलकों से वसूला 1.66 लाख जुर्माना