11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : एसकेएमयू में पीजी दाखिले के लिए पहला मेरिट लिस्ट जारी, आज से शुरू होगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए एवं बीसीए सेमेस्टर 3 परीक्षा 2022, सत्र 2021-24 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें बीबीए सेमेस्टर 3 के 100 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा पीजी नामांकन के लिए पहला मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर दिया गया है. मेरिट लिस्ट को विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट https://skmu.ac.in/ पर देखा जा सकता है. सोमवार से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिन छात्र-छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में है वे चार से सात दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन करा सकते है और 8 से 12 दिसंबर निर्धारित फीस जमा करके नामांकन ले सकते है. विश्वविद्यालय द्वारा 11 से 27 नवंबर से चांसलर पोर्टल खोला गया था. इस बार पीजी नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से लगभग 6500 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. विश्वविद्यालय के कुल पांच कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होती है, जिसमें से सबसे अधिक क्रमशः यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट, देवघर कॉलेज, देवघर और साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज, गोड्डा कॉलेज गोड्डा एवं एएस कॉलेज देवघर में छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है. यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट में नामांकन लेने वाले छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन विश्वविद्यालय कैंपस के एकेडमिक भवन में स्थित पीजी ऑफिस में होगी. विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के निदेशानुसार रजिस्ट्रार डॉ बिनय कुमार सिन्हा ने तीन कर्मचारियों की प्रति नियुक्ति नामांकन कार्य के लिए यूनिवर्सिटी पीजी ऑफिस में कर दिया है.

महत्वपूर्ण तिथि:

• कॉलेज स्तर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 4-7 दिसंबर 2023.

• नामांकन के लिए फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि- 12 दिसंबर 2023 तक.

• कक्षा आरम्भ- 13 दिसम्बर 2023 से.

यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट के इन विषयों में छात्रों ने किया है सबसे अधिक आवेदन:

भूगोल-448

हिंदी-286

इतिहास-213

जूलॉजी- 190

राजनीतिक विज्ञान-188


बीबीए एवं बीसीए सेमेस्टर 3 का रिजल्ट घोषित

दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए एवं बीसीए सेमेस्टर 3 परीक्षा 2022, सत्र 2021-24 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें बीबीए सेमेस्टर 3 के 100 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि बीसीए सेमेस्टर 3 के 98.51 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उक्त रिजल्ट को विश्वविद्यालय का आधिकारिक वेबसाइट https://skmu.ac.in/ पर रिजल्ट देखा जा सकता है.

Also Read: दुमका : शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से मैट्रिक के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें