15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : तीन प्रदेशों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बासुकिनाथ में नगर अध्यक्ष स्वरूप सिन्हा एवं कटिम्बा एवं बेगनथरा चौक पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मंडल के नेतृत्व में एकत्रित होकर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी. कहा बीजेपी के विचारधारा की जीत हुई है.

दुमका : भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने पर भाजपा नेत्री पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी के आवास में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनायी. एक-दूसरे को मिठाई खिलाई तथा आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. डॉ लोइस ने कहा कि मोदी मैजिक इस बार के चुनाव में भी चला है. मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत देने के लिए जनता जनार्दन का हार्दिक आभार प्रकट करती है. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज साह, रामावतार भलोटिया, गौरी शंकर यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, जयंत साहा, मनोज रक्षित, विक्की पाठक, दीपेन झा, शशि उपाध्याय, विनोद पांडेय, ब्रजदूलाल, राजेंद्र सिंह, विशाल रक्षित, अमरजीत, रोशन कुमार, अमर कुमार, गोपाल साह, राजू दुबे आदि शामिल हुए. हंसडीहा में गांधी चौक पर आतिशबाजी व अबीर गुलाल लगाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मिठाइया बांटी. मौके पर भाजपा हंसडीहा मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ यादव ने कहा कि यह जीत देश की जनता की जीत है. तीन राज्यों का यह परिणाम दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को पूर्ण भरोसा है. उन्होंने कहा की कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति को जनता अब जान चुकी है. 2024 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेगी. मौके पर रघुनाथ रजक, देवेश जायसवाल, बदरी महतो, देवकांत यादव, अनिरुद्ध यादव, अशोक मंडल, रमेश सिंह, मुकेश शर्मा, बालेश्वर सिंह, संजय कापरी, मुकेश कुमार, अशोक पाण्डेय, पंकज झा, विजय कापरी मौजूद थे.


मसलिया में बांटी मिठाईयां

मसलिया के दलाही बस स्टैंड में भाजपा कार्यकर्ता खुशी में आतिशबाजी कर झूमते हुए जश्न मनाते दिखे. एक दूसरे के गले मिले और मिठाईयां बांटी. आतिशबाजी का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सहदेव मरांडी ने किया.कहा कि यह जीत लोकसभा चुनाव में भी मिलनेवाली जीत संकेत है. ये जीत देश की जनता की जीत है. तीन राज्यों का यह परिणाम दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को पूर्ण भरोसा है. मौके पर रूसिलाल टुडू, निरेन पाल,तरुण सेन,कृष्णा भगत,विनय भूषण झा,संजीत दास,हराधन ठाकुर,राजेश दत्ता,संजय मंडल,उज्ज्वल नन्दी,सुनील ,मदन, मनोरंजन सोरेन,संजय दास,मलय झा,मनोहारी मुर्मू,हारू मंडल,राजीव महतो आदि मौजूद थे. रानीश्वर में प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ दत्त के अगुवाई में रघुनाथपुर मोड़ पर पटाखे फोड़े व मिठाईयां बांटी. तथा भाजपा व नरेन्द्र मोदी के जयकार के नारे लगाए. मौके पर रघुनाथ दत्त, बिमान सिंह, मिठुन दास, अशोक पाल,सोमेन घोष, प्रदीप पातर, छोटका महतो, दीपक मंडल, बाबू पात्र, मनोज मंडल आदि उपस्थित थे.

बासुकिनाथ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बासुकिनाथ में नगर अध्यक्ष स्वरूप सिन्हा एवं कटिम्बा एवं बेगनथरा चौक पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश मंडल के नेतृत्व में एकत्रित होकर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी. कहा बीजेपी के विचारधारा की जीत हुई है. मौके पर भाजपा नेता रविकांत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, पूर्व नपं अध्यक्ष पूनम देवी, रंजीत पांडे, कृष्णकांत तिवारी आदि मौजूद थे. इधर, मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में तालझारी बाजार में आतिशबाजी की. गुलाल उड़ाया, ढोल पर नृत्य कर मिठाई बांटी, जश्न के साथ नारेबाजी की. यहां पूर्व प्रमुख लखीनारायण दत्त, सुबोध चंद्र दत्त, बालकृष्ण पांडे, नवीन कुमार राव, सचिन राव, ओंकार पाठक, हरदेव यादव, रतन बिहारी प्रसाद, वासुदेव यादव, दिलीप यादव, बनारसी राय, ओंकार प्रसाद, शंकर राउत, मनोज रामानी, तेजनारायण यादव, गंगाधर यादव आदि मौजूद थे.

Also Read: दुमका : दो साल से झारखंड समेत कई राज्यों में ग्रामीण पीएम आवास का काम ठप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें