19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुज की जिंदगी में आएगी दूसरी औरत! अनुपमा से होगा अलग, सीरियल में होगी नयी एंट्री

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीला बाबूजी को चाय देती है और वो वनराज को बुलाने के लिए कहता है. लीला उससे कहती है वो घर पर नहीं है. बाबूजी बार-बार उसे वनराज को बुलाने के लिए कहते है. वहीं, अनुपमा, डिंपी को डॉक्टर के पास लेकर जाती है.

Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों चर्चा में है. रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना का ये शो दर्शकों का फेवरेट है, लेकिन कुछ समय से इसकी टीआरपी में कमी देखने मिली है. कुछ समय पहले सीरियल में समर की मौत दिखाई गई थी और उसके बाद से ही मेकर्स इसमें नये-नये ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. तपिश की एंट्री हुई और उसके साथ कहानी आगे बढ़ी. हाल ही में शो में दिखाया गया कि अनुपमा एक महिला की आलोचना करती है क्योंकि उसने बूढ़े वेटर की बेइज्जती की. अनुज बूढ़े वेटर को अपना कार्ड देता है और कहता है कि जब भी जरूरत हो तो फोन कर लेना. वहीं, डिंपी, तपिश से वनराज की धमकी के लिए माफी मांगती है. तपिश उसकी तारीफ करता है और कहता है कि उसने अपने पहचान बनाने की कोशिश की है. इस बीच कहा जा रहा है कि अनुज की जिंदगी में कोई और महिला की एंट्री होगी.

बाबूजी क बढ़ रही बीमारी

अनुपमा के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीला बाबूजी को चाय देती है और वो वनराज को बुलाने के लिए कहता है. लीला उससे कहती है वो घर पर नहीं है. बाबूजी बार-बार उसे वनराज को बुलाने के लिए कहते है. उन्हें याद नहीं रहता कि लीला उसे बता चुकी है कि वो वनराज घर पर नहीं है. लीला को अपने पति के लिए चिंता होती है. वहीं, अनुपमा, डिंपी को डॉक्टर के पास लेकर जाती है. डिंपल के डॉक्टर ने बच्चे और उसकी मां को बताया कि सब कुछ ठीक है. डॉक्टर डिंपल को तनाव ना लेने के लिए कहता है. डिंपी को याद आता है कि वनराज ने क्या कहा है.

अधिक की बातें सुनकर पाखी हुई शॉक्ड

पाखी डॉक्टर से अपॉइंटमेंट तय करती है और अधिक को चलने के लिए कहती है. अधिक कहता है कि अगर उनका बच्चा आया तो पाखी उसे बर्बाद कर देगी. अधिक पाखी को अनु के साथ बदतमीजी करने पर डांटता है. पाखी अधिक को बुरा ना कहने के लिए कहती है और कहती है कि वो एक अच्छी मां बनेगी. अनुपमा से डॉक्टर के पास वनराज मिलता है. वो अनुपमा को बर-बार शाह हाउस आने से रोकता है. ये सुनकर अनुपमा शॉक्ड हो जाती है. काव्या, वनराज और डिंपल को देखकर दंग रह जाती है. काव्या वनराज से कहती है कि उसे डॉक्टर के पास ना ले जाने पर उसे बुरा लग रहा है.

अनुज की जिंदगी में आएगी दूसरी औरत!

पाखी अनुपमा को घर आकर बताती है कि वो आईवीएफ से मां बन सकती है. पाखी अनुपमा से पूछती है कि क्या वह दिल से खुश है. अनुपमा ये सुनकर काफी दुखी हो जाती है. पाखी कहती है कि उसे उसकी फ्रिक नहीं है, इसलिए ऐसा वो पूछ रही है. पाखी एक बार फिर से अनुपमा के साथ बदतमीजी करती है. वहीं, फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार “अनुपमा में एक बड़ा मोड़ आएगा, क्योंकि अनुज कपाड़िया की पूर्व मंगेतर शो में प्रवेश करेंगी. वह मान के रिश्ते में तीसरा पहिया निभाते हुए धारावाहिक में एक बड़ा मोड़ लाएगी. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सीक्वेंस शूट करने की उम्मीद है. यूएसए में अनुपमा के शूटिंग शेड्यूल के बारे में आने वाले दिनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.”

Also Read: Anupama Leap: अनुपमा-अनुज के सीरियल में आ रहा लीप! ऐसी होगी आगे की कहानी

अनुज की पूर्व मंगेतर की होगी एंट्री

क्या अनुज की पूर्व मंगेतर अनुपमा और अनुज को अलग कर देगी? जब इस बारे में पूछा गया, तो खबरी ने कहा, “क्रिएटिव टीम ने दर्शकों के लिए एक विशेष ट्रैक की योजना बनाई है. हाल के हफ्तों में संख्या में गिरावट आई है और अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए यह उनका नवीनतम सहारा है. बिग बॉस 17 से प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए, निर्माता गेम में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. नई एंट्री शो में ड्रामा को और बढ़ा देगी. फिलहाल इसके लिए कास्टिंग चल रही है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें