शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में इलाजरत लूटपाट का आरोपी चंदन राव रविवार की देर रात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. रविवार की सुबह उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. दो दिसंबर को जसीडीह रेलवे स्टेशन के समीप एक बहुमंजिली बिल्डिंग से चंदन समेत तीन अपराधियों को दुमका पुलिस ने पकड़ा था. भागने की कोशिश में वह चोटिल हो गया था. चंदन राव को दुमका से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया था. दो पुलिस जवानों की अभिरक्षा में उसे रविवार की सुबह एसएनएमएमसीएच लाया गया था.
ज्वेलर्स शोरूम में लूट मामले में हुई थी गिरफ्तारी
चंदन राव व उसके साथियों ने एक दिसंबर को गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार स्थित राधा कृष्ण ज्वेलर्स से चांदी के आभूषण की लूटपाट की थी. जसीडीह में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक, मोबाइल और 41 हजार रुपये नगद बरामद किये थे. इसके अलावा उसने छिनतई की कई घटनाओं को भी अंजाम दिया है.
ओडिशा का रहने वाला है चंदन राव
22 वर्षीय चंदन राव उर्फ अलु चंदन राव उर्फ चंदन नायक पुरबाकोटे, थाना कोराई, जिला जाजापुर ओडिशा का मूल निवासी है. वर्तमान में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पंडुआ के शेखपुकुर में रहता है.
जिन दो पुलिस जवानों को उसकी सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था, उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. जिसकी भी लापरवाही परिलक्षित होगी, उसपर कार्रवाई होगी. धनबाद के संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
पीतांबर सिंह खेरवार, एसपी दुमका