विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को लोधरिया से गोपीनाथपुर पथ का शिलान्यास किया. उक्त पथ की लम्बाई दो किलोमीटर है, जबकि भागूडीह से कोल्हर पथ तथा टुंडी में आदिवासी छात्रावास का मरम्मत के अलावा जीतपुर में विद्यालय की चहारदीवारी का भी शिलान्यास किया. मौके पर प्रमुख मालती मरांडी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इंदरलाल बाकी, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, रामप्रसाद महतो, विक्रम भारद्वाज, दुलदुल सिंह, अनिल राम आदि थे.
Also Read: धनबाद : तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर गोविंदपुर में निकला जुलूस