पश्चिम बंगाल में कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) के 29वें संस्करण का शुभारंभ आज होगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेताजी (Chief Minister Mamata Banerjee) नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपराह्न चार बजे करेंगी. समारोह में अभिनेता सलमान खान, कमल हसन, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, सौरभ गांगुली सहित कई हस्तियां मौजूद रहेंगी. फिल्मोत्सव 12 दिसंबर तक चलेगा. कोलकाता में 23 जगहों पर केआइएफएफ की फिल्में दिखाई जायेंगी. बताया गया है कि रबींद्र सदन, शिशिर मंच, नंदन 1,2,3, नजरूल तीर्थ, बिजोली थियेटर, सेनका थियेटर सहित कुल 23 थियेटरों एवं सिनेमाघरों में फिल्में दिखाई जायेंगी.
उद्घाटन कार्यक्रम में 15,000 लोग शामिल होंगे. फिल्म फेस्टिवल के दौरान 39 देशों की 219 फिल्में दिखायी जायेंगी. इसमें 169 फीचर फिल्मों के अलावा पुरस्कृत फिल्में, शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं. फेस्टिवल का थीम सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया है और गीत की परिकल्पना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है, जबकि कंपोजिंग इंद्रजीत दासगुप्ता ने की है. इस बार फेस्टिवल में नये फिल्म निर्माताओं की फिल्में जोड़ी गयी हैं. फिल्मोत्सव में स्पेन फोकस देश रहेगा. स्पेन की छह और ऑस्ट्रेलिया की 15 फिल्में दिखायी जायेंगी.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने किया दावा, मुझे I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) के 29वें संस्करण का शुभारंभ आज होगा अभिनेता सलमान खान उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच गये है. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया . मंत्री बाबुल सुप्रियो उनके साथ नजर आये.
Also Read: WB News : चुनाव परिणामों पर बोलीं ममता बनर्जी, ‘यह जनता की नहीं, कांग्रेस की हार है’