17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये है रांची का नजदीकी वेडिंग डेस्टिनेशन, राजा-महाराजाओं के किलों और बर्फीली चोटियाें पर सपनों की शादी

युवा घर से दूर फाइव स्टार होटल्स में शादी को यादगार बनाने के लिए बेताब हैं. मिड जनवरी और फरवरी में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग है. रांची से नजदीक के डेस्टिनेशन की बात करें, तो इस वर्ष भी खुशलपल्ली फेवरिट स्पॉट बना हुआ है. आइए देखते हैं, इसमें कितना खर्च आता है और यहां की क्या खासियत है.

Wedding Destinations in Ranchi: विंटर वेडिंग का सीजन शुरू हो गया है. हालांकि, 13 दिसंबर से मकर संक्रांति तक कुछ दिनों के लिए शहनाई बंद रहेगी, लेकिन विंटर वेडिंग के डेस्टिनेशन की बुकिंग जारी रहेगी. लोगों ने मिड जनवरी और फुल फरवरी में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग शुरू कर दी है. शहर से दूर सपनों की गलियों में शादियों की तैयारी है. इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग काफी ट्रेंड में हैं. युवा घर से दूर फाइव स्टार होटल्स में शादी को यादगार बनाने के लिए बेताब हैं. इस मौसम में रांचीवासी वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जयपुर, उदयपुर और शिमला को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दूसरी पसंद में ओडिशा के गोपालपुर, लखनऊ और गोवा भी शामिल हैं. ऐसे से गोवा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सालों भर पसंद किया जाता है, लेकिन इस विंटर वेडिंग सीजन में भी गोवा खासा पसंद बना हुआ है. वहीं रांची से नजदीक के डेस्टिनेशन की बात करें, तो इस वर्ष भी खुशलपल्ली फेवरिट स्पॉट बना हुआ है. फेवरिट लिस्ट में इन जगहों के शामिल होने का कारण यहां का ओपन और क्लोज एरिया है, जहां फाइव स्टार होटल भी मिल जायेंगे. इधर, उदयपुर और जयपुर किलों को होटल्स का रूप दे दिया गया है, जहां राजा-रजवाड़े की तरह शादियां होती हैं.

सर्दियों में फाइव स्टार होटल के अंदर शादियां की जा रही है पसंद

सर्दियों में कपल रिसॉर्ट की जगह फाइव स्टार होटल में शादियां करना पसंद कर रहे हैं. इसके लिए माय फेयर जैसे होटलों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जहां इवेंट प्लानर द्वारा दो दिनों के रहने, खाने, इवेंट और डेकोरेशन की पूरी सुविधा दी जा रही है. होटल्स को कपल की पसंद और उनके वेडिंग थीम के अनुरूप सजाया जा रहा है.

वेस्टर्न और ट्रेडिशनल थीम का चल रहा

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस सीजन वेस्टर्न और ट्रेडिशनल थीम का ट्रेंड चल रहा है. एक ओर जहां ट्रेडिशनल थीम पर राजा-रजवाड़े की तरह शादियां हो रही हैं. वहीं वेस्टर्न थीम को व्हाइट वेडिंग का लुक दिया जा रहा है. ट्रेडिशनल थीम के लिए रेड एंड गोल्डन कलर कंबीनेशन दिये गये हैं. जबकि व्हाइट वेडिंग को पेस्टल कलर के थीम पर पेश किया गया है.

जानिए पैकेज और खर्च

वेडिंग प्लानर के अनुसार देश में डेस्टिनेशन शादियों का पैकेज 25-30 लाख से शुरू हो जाता है. इसमें होटल में दो दिनों का रहना, खाना, इवेंट और डेकोरेशन शामिल हैं. इसके लिए प्रति व्यक्ति कम से कम 15000-20,000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अपनी रांची से करीब खुशलपल्ली के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लगभग 50-60 लाख खर्च आता है. यानी यहां दो दिनों लिए प्रति व्यक्ति 22000-23000 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

इन्होंने की डेस्टिनेशन वेडिंग

  • प्रियंका-अभिमन्यु

हमलोगों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की. अपने शहर से दूर शादी का एक अलग ही अनुभव है. डेस्टिनेशन शादियों में बहुत कुछ अलग किया जाता सकता है.

  • अंशु-अमित

हमारी शादी 28 नवंबर को हुई. हमने डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान किया. रिश्तेदारों ने भी इस खास मैरिज पार्टी को काफी इंज्वाॅय किया.

रांची वासियों में डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर क्रेज बढ़ गया है. इस सीजन में हम वेडिंग प्लैनर डेस्टिनेशन शादियों को करवा रहे हैं. विंटर वेडिंग के लिए सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर पसंद किया जाता है. वहीं गोवा लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंद आता है.

आर्यन, इवेंट प्लानर

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 25-30 लाख रुपये में पैकेज शुरू हो जाता है. इस तरह दो दिनों के लिए प्रति व्यक्ति 15000-20000 रुपये खर्च आता है. वहीं रांची के करीब खुशमपल्ली डेस्टिनेशन वेडिंग हो प्रति व्यक्ति 22000 – 23000 रु लगते हैं.लोग इस सीजन में ओपन रेजॉर्ट से ज्यादा फाइव स्टार होटलों में शादी करना पसंद कर रहे हैं.

निखिल मोदी : वेडिंग प्लैनर

Also Read: Saving Tips: कम खर्च में भी होगी शानदार और यादगार शादी, अपनाएं ये टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें