पश्चिम बंगाल में केंद्रीय योजनाओं का पैसा रोकने और केंद्रीय मंत्री के मुलाकात नहीं करने के तृणमूल कांग्रेस के दावों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (
Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने उस पर ‘दुष्प्रचार करने’ और ‘राजनीतिक रोटियां’ सेकने का आरोप लगाया है. लोकसभा में प्रश्नकाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय के प्रश्न का उत्तर देते हुए ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ज्योति ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेताओं को पश्चिम बंगाल की जनता की चिंता नहीं है और इन्हें केवल ‘राजनीतिक रोटियां’ सेकनी हैं. बंदोपाध्याय ने राज्य के लिए आवंटित मनरेगा योजना का केंद्रीय धन पिछले दो साल से रोके जाने का दावा करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि इसे तत्काल जारी किया जाए.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से इस विषय पर मुलाकात नहीं करने का आरोप लगाया था. बंदोपाध्याय ने आज भी प्रश्नकाल के दौरान कहा कि तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ग्रामीण विकास मंत्री से मिलने यहां आया था, उनसे मुलाकात नहीं हो सकी और जब राज्य मंत्री के घर गए तो वह भी बिना मिले चली गईं. ज्योति ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि पांच लोगों के मिलने के लिए उनसे आधे घंटे का समय मांगा गया था, उसके बाद कहा गया कि दस लोग मिलेंगे और फिर कहा गया कि जनता से मिलिए.
Also Read: WB News : 14 को नबान्न में बैठक, शुभेंदु अधिकारी को ममता सरकार ने किया आमंत्रित
मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि पहले प्रतिनिधिमंडल को बात करनी चाहिए. मैं शाम को छह बजे से रात साढ़े आठ बजे तक ढाई घंटे बैठी रही लेकिन मिलने नहीं आए और आरोप लगाया कि मैं पिछले गेट से निकल गई. उन्होंने कहा कि वह जिस गेट से रोजाना आती और जाती हैं, उससे ही निकली थीं. उन्होंने कहा, इन्हें पश्चिम बंगाल की जनता की चिंता नहीं है. बस दुष्प्रचार करना है और राजनीतिक रोटियां सेकनी हैं. इससे पहले बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार पश्चिम बंगाल में योजनाओं के लिए आवंटित धन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों से अनियमितताओं की बात आती है, उनका धन रोक दिया जाए, लेकिन पूरे राज्य को तो परेशान नहीं किया जाए.
Also Read: West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा खत्म करना चाहती है आरक्षण