पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Kolkata International Film Festival) का शुभारंभ हो गया है. उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने ‘बांग्लार माटी बांग्लार जल’ गाना गाया. इसके बाद सलमान खान ने दीप जलाकर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की. फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में सलमान खान, अनिल कपूर, महेश भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और सौरव गांगुली जैसे सितारे मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय सिनेमा में बंगाल के सत्यजीत रॉय, ऋत्विक घटक, मृणाल सेन, उत्तम कुमार, सौमित्र चटर्जी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. कई राज्यों का अपना संगीत है, लेकिन पश्चिम बंगाल में जन्मे संगीतकारों व फिल्मों का अपना महत्व है. बांग्ला सिनेमा की भाषा धर्म व जाति से ऊपर है और सीधे लोगों के दिलों को छूती है.
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली, अभिनेता सलमान खान, अनिल कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) में डांस किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
(सोर्स: KIFF सोशल मीडिया) pic.twitter.com/2DtnkAIbkS
सिनेमा की भाषा सार्वभौमिक, सार्वभौम और सर्वकालिक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल भारत की सांस्कृतिक राजधानी है. बंगाल के लोग सिनेमा को पसंद करते हैं. यहां मुख्यमंत्री ने उपस्थित बाॅलीवुड कलाकारों से अपील की कि वे बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री को प्रमोट करें और बंगाल में आकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच फिल्मों का निर्माण करें. यहां फिल्म ट्रेनिंग संस्थान भी हैं, जहां से नये कलाकार तैयार हो रहे हैं.
Also Read: WB KIFF : 29वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ, बाॅलीवुड सितारों संग झूमीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जीउद्घाटन कार्यक्रम में 15,000 लोग शामिल हुए. फिल्म फेस्टिवल के दौरान 39 देशों की 219 फिल्में दिखायी जायेंगी. इसमें 169 फीचर फिल्मों के अलावा पुरस्कृत फिल्में, शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं. फेस्टिवल का थीम सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया है और गीत की परिकल्पना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है, जबकि कंपोजिंग इंद्रजीत दासगुप्ता ने की है. इस बार फेस्टिवल में नये फिल्म निर्माताओं की फिल्में जोड़ी गयी हैं. फिल्मोत्सव में स्पेन फोकस देश रहेगा. स्पेन की छह और ऑस्ट्रेलिया की 15 फिल्में दिखायी जायेंगी.
Also Read: WB News : चुनाव परिणामों पर बोलीं ममता बनर्जी, ‘यह जनता की नहीं, कांग्रेस की हार है’ममता ने सलमान खान को भाईजान कहकर धन्यवाद दिया और कहा कि उनको यह वादा करना पड़ेगा कि वह फिर कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आयेंगे और बांग्ला सिनेमा को प्रमोट करेंगे. ममता ने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री क्रिएटिव इंडस्ट्री है और हम बंगाल व इंडिया को बहुत प्यार करते हैं और कोई भी ताकत हमको विभाजित नहीं कर सकती. कार्यक्रम में आसनसोल के सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कोलकाता फिल्म फेस्टिवल एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है, जिससे देश-विदेश के कई कलाकार जुड़े हुए हैं. उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने किया दावा, मुझे I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली